ट्रांसफर पर प्रतिबंध में छूट की डेडलाइन 30 जून तक बढ़ी, अब ऑनलाइन जारी होंगे आदेश

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: June 25, 2025

छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों को राहत देते हुए स्थानांतरण आदेशों की अपलोडिंग की समय-सीमा बढ़ा दी है। अब यह आदेश 30 जून तक जिला व विभागीय वेबसाइटों पर अपलोड किए जा सकेंगे। पहले यह अंतिम तिथि 25 जून तय की गई थी। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने संशोधित निर्देश जारी कर दिए हैं।

जारी आदेश के अनुसार, स्थानांतरण पर लगे प्रतिबंध में दी गई छूट की अवधि को अब 25 जून से बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया गया है। राज्य शासन द्वारा संशोधित अवधि के तहत, इस दौरान किए गए सभी जिला स्तरीय स्थानांतरण आदेशों और उनके क्रियान्वयन की जानकारी को संबंधित जिला अथवा विभागीय वेबसाइट पर 30 जून तक अनिवार्य रूप से अपलोड किया जा सकेगा। स्थानांतरण नीति की अन्य सभी शर्तें पूर्ववत लागू रहेंगी।

ट्रांसफर पर प्रतिबंध में छूट की डेडलाइन 30 जून तक बढ़ी, अब ऑनलाइन जारी होंगे आदेश