Baba Vanga Prediction : बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा को उनके खतरनाक भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है। अपने समय से कई साल बाद की भविष्यवाणी आज भी सटीक मानी जा रही है। ऐसे में लोग उनके भविष्यवाणियों को हल्के में लेने की गलती नहीं करते हैं।
भविष्यवक्ता ने एक ऐसी खतरनाक भविष्यवाणी कर दी है। जिसके बारे में जानकर मानव समाज की रूह काँप उठेगी। दरअसल बाबा वेंगा ने आज से 63 साल बाद की भविष्यवाणी की है। जहां उन्होंने धरती पर अनजाने वायरस के प्रकोप बढ़ने की चेतावनी दी है।

भयानक अनजान वायरस का बढ़ेगा प्रकोप
इतना ही नहीं बाबा वेंगा का कहना है कि आज से 63 साल बाद यानी 2088 में धरती पर एक भयानक अनजान वायरस का प्रकोप बढ़ेगा। जिसकी वजह से इंसान जल्द बूढ़े होने लगेंगे। इतना ही नहीं इंसानों की उम्र तेजी से घटने लगेगी और वह मौत के करीब बढ़ने लगेंगे।
ऐसे में भविष्यवाणी को लेकर मानव समाज डरा हुआ है। भविष्यवाणी अगले 6 दशक के बीच साबित हो सकती है लेकिन आज की बदलती जलवायु सहित आज के जैविक युद्ध की दिशा में भी उनके इस भविष्यवाणियों को सही आकार ज्यादा प्रयोगशाला में बनाए जा रहे है।
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी गंभीर चिंता का विषय
वायरस के संदर्भ में बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणी गंभीर चिंता का विषय बन रही है। बाबा वेंगा का जन्म 1911 में बुल्गारिया में हुआ था। उन्हें पश्चिम का नोस्त्रेदमस बाल्कन भी माना जाता है। ऐसा दावा किया जाता है कि बचपन में बाबा वेंगा की दुर्घटना में आंख की रोशनी चली गई थी।
जिसके बाद उनके भविष्य देखने की क्षमता तीव्र हो गई थी। कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी है। जिसमें कुसर्ग पनडुब्बी त्रासदी, बराक ओबामा के राष्ट्रपति बनने सहित इंदिरा गांधी की हत्या और 9 11 हमला शामिल है। इसके साथ ही अपने समय के कई साल बाद की उनकी अगली भविष्यवाणी भी मानव समाज पर खतरे की ओर इशारा करती है।
कई खतरनाक भविष्यवाणी
आने वाले समय के लिए उनकी कई खतरनाक भविष्यवाणी देखने को मिलती है। जिसमें
- 2025 में यूरोप का अलग-अलग हिस्सों में बंट जाना है
- 2028 में नई ताकत का जन्म होना जहां दुनिया भुखमरी के हालात बनेंगे। इंसान शुक्र ग्रह पर भी जाने की कोशिश करेगा।
- 2033 में जलवायु परिवर्तन की वजह से समुद्र का जलस्तर बढ़ने की घटना होगी, जिससे कई सारे देश डूबने लगेंगे
- 2043 में यूरोप के अधिकतर हिस्से में इस्लामी धर्म का राज होने की भविष्यवाणी
- 2046 में आर्टिफिशियल ह्यूमन बॉडी ऑर्गन का तेजी से निर्माण होने की भविष्यवाणी और
- 2066 में अमेरिका ऐसा हथियार तैयार करेगा। जिससे वातावरण को तहस-नहस किया जा सकेगा। ऐसी कई भविष्यवाणी उनके द्वारा की गई है।