Baba Vanga Prediction : बाबा वेंगा की चौकाने वाली भविष्यवाणी, इस साल तक भगवान से बात करने लगेंगे इंसान!

बाबा वेंगा का जन्म 31 जनवरी 1911 को बुल्गारिया में हुआ था। बाबा वेंगा का निधन 11 अगस्त 1996 को हुआ था।उनके मरने के बाद भी उनके अनुयायी और शोधकर्ता का मानना है कि उन्होंने साल 5079 तक की भविष्यवाणी की हुई है।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

Baba Vanga Prediction :  भविष्यवक्ताओं में श्रेष्ठ बाबा वेंगा द्वारा कई भविष्यवाणियां की गई है। बुल्गारिया की बाबा वेंगा दुनिया के सबसे चर्चित भविष्यवक्ता है। उनके द्वारा कई भविष्यवाणी अब तक सही साबित हो चुकी है।इसके साथ ही कुछ ऐसी भविष्यवाणी भी है जो आगे आने वाले समय में सटीक हो सकती है।

वहीं इसकी सटीकता के प्रमाण भी मिलते हैं। बाबा वेंगा ने अद्भुत भविष्यवाणी की है। जिनमें 911 आतंकी हमले सहित चैनलब्रिज हादसा और वलंदिर पुतिन के भविष्य पर भी उन्होंने भविष्यवाणी की है। वहीं अब बाबा वेंगा की भविष्यवाणी की चर्चा तेज हो गई जो सुनने में असंभव लगती है लेकिन कल्पनाओं की दुनिया में रोमांस से भर सकती है।

बाबा वेंगा बहुत बड़ी भविष्यवक्ता

बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा बहुत बड़ी भविष्यवक्ता रही हैं। उनके तहत साल 4509 में इंसान भगवान से बात करने लगेंगे। विशेषज्ञ मानते हैं कि बाबा वेंगा की भविष्यवाणी किसी वैज्ञानिक तथ्य पर आधारित नहीं होती।

हालांकि इसके बावजूद उनकी कही गई कई सारी बातें सच साबित हुई है। बाबा वेंगा ने भगवान से बात करने वाली भविष्यवाणी की है, जो सुनने में अजीब लगती है। हालांकि इसके बावजूद अगर हम मान कर चले तो साल 4509 ऐसा युग हो सकता है, जब ए आई और बायोटेक और अंतरिक्ष विज्ञान इतनी उन्नति कर चुके हो कि मानव चेतना एक नई अवस्था में पहुंच सकती है।

भविष्यवाणी आज भी रहस्य से भरे

हालांकि फिलहाल उनके द्वारा की गई इस भविष्यवाणी को भविष्यवाणी के रूप में ही माना जा रहा है। बाबा बेंगा की भविष्यवाणी में साल 2043 में यूरोप में इस्लामी शासन हो जाएगा और 3005 में मंगल पर युद्ध होने की भी भविष्यवाणी उनके द्वारा की गई है। उनकी भविष्यवाणी आज भी रहस्य से भरे होते हैं।

बता दे की बाबा वेंगा का जन्म 31 जनवरी 1911 को बुल्गारिया में हुआ था। बाबा वेंगा का निधन 11 अगस्त 1996 को हुआ था।उनके मरने के बाद भी उनके अनुयायी और शोधकर्ता का मानना है कि उन्होंने साल 5079 तक की भविष्यवाणी की हुई है।