डर या कुछ और…पाकिस्तान में क्यों लगा सोशल मीडिया पर ताला, जानें वजह

Share on:

इस साल जुलाई से शुरू होने वाले मुहर्रम के महीने में पाकिस्तान में सोशल मीडिया सेक्टर में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ पूरे पाकिस्तान में एक नई पहल कर रही हैं। दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पिछले चार महीने से ब्लॉक कर दिया गया है। जिसकी सफलता के बाद अब पाकिस्तान अन्य सोशल मीडिया पर भी छह दिनों के लिए प्रतिबंध लगाने जा रहा है।

पाकिस्तान में मुहर्रम के महीने के दौरान 6 दिनों के लिए यूट्यूब, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसे कई ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। पाकिस्तान सरकार इसके लिए पूरी तरह से तैयार है, इस प्रतिबंध का मुख्य उद्देश्य मुहर्रम के महीने के दौरान सभी घृणित सामग्री और गलत सूचनाओं पर प्रतिबंध लगाना है। यह प्रतिबंध 13 जुलाई से 18 जुलाई तक लागू रहेगा।

नफरत और गलत सूचना पर रोक

सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज की कैबिनेट कमेटी ऑन लॉ एंड ऑर्डर ने पेश किया है. इसकी सिफ़ारिश करते हुए कहा गया था कि इससे नफ़रत फैलाने और संस्कृति के बारे में किसी भी ग़लत जानकारी को बढ़ावा देने पर रोक लगाने में काफ़ी मदद मिलेगी. जिससे सांप्रदायिक हिंसा से बचा जा सके। मरियम नवाज ने देश के प्रधानमंत्री और अपने चाचा शाहबाज शरीफ की सरकार से इस प्रस्ताव को लेकर अधिसूचना जारी करने को कहा है।

कई अधिकारी सोशल मीडिया के खिलाफ

इस प्रस्ताव से पहले भी कई पाकिस्तानी अधिकारी सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ बोलते रहे हैं, जिनमें पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर का नाम भी शामिल है. उन्होंने सोशल मीडिया को ‘भ्रष्ट मीडिया’ और डिजिटल आतंकवाद का नाम दिया है और हमेशा इसके खिलाफ लड़ने की वकालत की है. सेना प्रमुख के अलावा पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री इशाक डार ने सोशल मीडिया पर पूर्ण प्रतिबंध की बात कही, इशाक डार फिलहाल विदेश मंत्री का कार्यभार भी संभाल रहे हैं।

सभी सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगने से पहले पिछले चार महीनों से पाकिस्तान में एक्स पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि सोशल मीडिया एक्स के जरिए पाकिस्तान में आम चुनाव के नतीजों में व्यापक गड़बड़ी और गड़बड़ी की गई और नतीजे बदले जाने समेत गलत जानकारियां प्रसारित की गईं. जिसके चलते पिछले फरवरी महीने में एक्स को बैन कर दिया गया था।