मुस्लिम महिलाओं की चहेती, हिंदुत्व का मुखर चेहरा, हैदराबाद से BJP ने माधवी लता को बनाया प्रत्याशी, ओवैसी को देंगी टक्कर

ravigoswami
Published on:

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने 195 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। देश भर के कई दिग्गजों को मैदान में उतारा है। वही देश की चर्चित सीट हैदराबाद कोम्पेला माधवी लता को प्रत्याशी घोषित कर बड़ा दाव खेला है।फिलहाल, इस सीट पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी सांसद हैं।

वहीं भाजपा के इस कदम से कांटे की टक्कर का मुकाबला होने का चांस बन गया है। वहीं नाम की घोषणा होने के बाद माधवी लता ने न्यूज एजेंसी एनआई को एक इंटरव्यू दिया , जिसमें एआईएमआईएम पर जमकर हमला बोला है। उन्होनें माधवी लता ओवैसी पर तीखा वार करते हुए जंग का एलान कर दिया गया है।

आपको बता दें माधवी राजनीति विज्ञान में परास्नातक हैं। वो हैदराबाद में एक नामी अस्पताल की चेयरपर्सन हैं। इतना ही नही कट्टर हिंदुत्व महिला के रूप में जानी जाने वाली माधवी मुस्लिम महिलाओं की भी चहेती है। माधवी लता के पति का नाम विश्वनाथ है। वो एमिरेट्स विरिंची नाम की कम्पनी के संस्थापक हैं। माधवी तेलंगाना टुडे को बताती हैं कि उन्होंने कई अनाथालयों को दान दिए हैं। माधवी लता प्रोफेशनल भरतनाट्यम नृत्यांगना हैं। वो अब तक 100 से ज्यादा स्टेज प्रस्तुति दे चुकी हैं। माधवी अपने छात्रा जीवन में छब्ब् कैडेट भी रह चुकी हैं।

न्यूज एजेंसी से बात करते हुए उन्होनें कहा कि , यह निर्वाचन क्षेत्र इतना उपेक्षित है कि यहां गरीबी और शैक्षणिक पिछड़ापन है। हैदराबाद लोकसभा में कोई सफाई, शिक्षा या स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं। मदरसों में बच्चों को खाना नहीं मिल रहा है। मंदिरों और हिंदू घरों पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। मुस्लिम बच्चे अशिक्षित हैं। बाल श्रम है।

गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। कल ही भाजपा ने अपने कुल 195 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया था। भाजपा ने 16 राज्यों और दो केंद्र शासित राज्यों में अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। वहीं माधवी लता को उम्मीदवार बना कर बीजेपी ने नया दांव चला है। हालांकि विषेशज्ञों की माने तो हैदराबाद ओवैसी को कक्कर दें सकती है।