बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने पब्जी से मिलता जुलता ही एक गेम लांच किया है जिसका नाम है FAUG…जी हां, काफी इंतजार के बाद 26 जनवरी पर FAUG मोबाइल गेम को लॉन्च किया गया। लेकिन अभी तक ये गेम पूरा नहीं हो पाया है, इस गेम में तीन मोड्स है जिसमें से एक ही मोड खेला जा सकता है और बाकि दो कमिंग सून है। उसके बावजूद भी इस गेम को अभी तक गूगल प्ले स्टोर से लगभग 50 लाख बार डाउनलोड किया जा चूका हैं।
बता दे, ये गेम अभी सिर्फ गूगल प्ले स्टोर पर ही है यानी इसे फिलहाल सिर्फ एंड्रॉयड में ही खेला जा सकता है। लेकिन जल्द ही इसे ios पर भी लॉन्च कर दिया जाएगा। दरअसल, इस गेम को अक्षय कुमार द्वारा प्रमोट किया गया था जिसकी वजह से गेम को लॉन्च से पहले ही काफी पॉपुलैरिटी मिल गई थी। अब ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर टॉप फ्री गेम ऐप बन गया है। प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग भी अच्छी है। जानकारी के मुताबिक, FAUG को बेंगलुरू बेस्ड nCore गेम्स ने डेवलप किया है।
बात करें गेम प्ले के बारे में बात करें तो इस मोबाइल गेम को मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं। कुछ का कहना है कि ये शानदार ग्राफिक्स वाला गेम है। तो कुछ इसकी शिकायत कर रहे हैं। वहीं कुछ गेमर्स का कहना है कि इसमें किसी तरह के गन के नहीं होने से ये गेम थोड़ा फीका लगता है। ऐसे में पबजी का मुकाबला करना इसके लिए थोड़ा मुश्किल होगा. लेकिन आपको बता दें ट्रेलर में वेपन्स नजर आए थे।
हालांकि अभी तक कंपनी ने इस गेम के दो मोड्स कब आएंगे इसका कोई टाइमलाइन नहीं दिया है। अभी ये भी साफ नहीं है कि ये आईफोन यूजर्स के लिए iOS ऐप स्टोर में कब से उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं इस गेम को लेकर कंपनी द्वारा बताया गया है की वो इसे बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। 5v5 Team Deathmatch, Battle Royale और दूसरे गेम मोड्स FAUG में दिए जाएंगे। हालांकि, इसके लिए कोई स्पेसिफिक टाइमलाइन कंपनी ने नहीं बताया है।