54 बच्चों के पिता का हुआ निधन, शख्स की थी इतनी पत्नियां

rohit_kanude
Published on:

दुनिया में अक्सर एक पत्नि और दो से ज्यादा बच्चे होने पर लोग परेशानियों से घिर जाते है। लेकिन अब आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे है, जिसके 54 बच्चे और 6 बीवीयां है। वह खुशहला जिंदगी गुजर बसर कर रहे थे। लेकिन उनके परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट हुआ है। बता दे कि 54 बच्चों का लालन-पालन करने वाले पिता अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके है। वह अपने अंतिन दिनों में भी परिवार के लिए कमाते रहे।

गौरतलब है कि, 75 साल के अब्दुल मजीद मैंगल का निधन दिल की बीमारी से हुआ है। वो पाकिस्तान के नोशकी जिले के रहने वाले थे और ट्रक ड्राइविंग का काम करते थे। उन्होंने पहली शादी 18 साल की उम्र में की थी।

इतने बेटे और बेटीयां है मजीद की

अब्दुल मजीद ने कुल छह शादियां की थीं. इनमें से दो पत्नियों का पहले ही निधन हो चुका है. मजीद के 54 बच्चों में से 12 बच्चे भी उनके जिंदा रहते ही चल बसे थे, जबकि 42 बच्चे अभी जीवित हैं जिनमें 22 बेटे और 20 बेटियां हैं।

मजीद के बेटे शाह वली ने बीबीसी को बताया कि 54 बच्चों की जरूरतों को पूरा करना कोई आसान काम नहीं होता, लेकिन हमारे पिता अपनी पूरी जिंदगी इसी काम में लगे रहे। बुढ़ापे के बावजूद वह अपनी मौत से पांच दिन पहले तक परिवार के लिए रोजी-रोटी के खातिर गाड़ी चलाते रहे।

Also Read : IMD Alert : मैंडूस तूफान की वजह से 15 दिसंबर तक कई जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

कभी नही किया आराम

शाह वली ने कहा कि बड़े परिवार के खर्च को पूरा करने की कोशिश में लगे अपने पिता ने कभी उन्होंने आराम करते नहीं देखा। वो हर समय कुछ ना कुछ काम करते रहते थे। शाह वली ने आगे कहा- हममें से कोई बीए तक पढ़ा है तो कोई कोई मैट्रिक तक। लेकिन हमारे पास कोई रोजगार नहीं है. आर्थिक तंगी के चलते पिता का ढंग से इलाज नहीं करवा सके। सरकारी मदद भी नहीं मिली. उधर, विनाशकारी बाढ़ ने घर तबाह कर दिया। एक साथ बहुत सी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।

2017 की जनगणना में रखते थे ये दावेदारी

अब्दुल मजीद मैंगल और उनका परिवार सबसे पहले 2017 में चर्चा आया था. उस वक्त पाकिस्तान में जनगणना हो रही थी। साल 2017 की जनगणना से पहले क्वेटा शहर के जान मोहम्मद खिलजी सबसे अधिक बच्चों के पिता होने के दावेदार थे. उनके उस वक्त तक 36 बच्चे थे।