दिल्ली में आज ‘किसानों’ का हल्लाबोल, संसद का करेंगे घेराव, सभी बार्डर किए गए सील

Suruchi
Published on:

एक बार फिर किसान अपनी मांगो कोे लेकर दिल्ली की ओर कूच करने जा रहें है। बता दें किसान इससे पहले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहें है। किसानों ने इससे पहले ही चेतावनी दे रहें थें। ऐसे में दिल्ली की टैªफिक पुलिस आम जनों की आवाजाही को लेकर सजग हो गई है।दिल्ली में किसानों के धरना प्रदर्शन के मद्देनजर डीसीपी ट्रैफिक नोएडा ने डायवर्जन और ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया। साथ ही ट्रैफिक पुलिस के कर्मचाारियों को आवश्यक दिशादृनिर्देश दिए गए।

आपको बता दें इससे पहले किसान गौतमबुद्ध नगर में चार दिन से धरने पर थे। अंसल बिल्डर के खिलाफ जय जवान जय किसान संगठन धरने पर है वहीं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से धरना जारी है। वहीं किसान संगठनों का कहना है कि दिल्ली कूच में बड़ी तादाद में महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल होंगे।

इस मौके पर हरियाणा के किसान नेता अभिमन्यु कुहाड़ ने कहा कि किसानों को अपनी जमीन व आगामी पीढ़ियों को बचाने के लिए एकजुट होकर आंदोलन करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि संपूर्ण कर्जा माफीए एमएसपी गारंटी कानूनए किसान आंदोलन में किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमें वापस लेने सहित 12 मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। इसमें किसी राजनेतिक दल का कोई लेना देना नहीं है। यह किसानों की लड़ाई है तथा किसानों को स्वंय ही लड़नी पड़ेगी। सभी किसान अधिक से अधिक संख्या में ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर 13 से दिल्ली घेराव आंदोलन में शामिल हों।