मशहूर एक्टर ने की मारपीट, प्राइवेट पार्ट पर मारा हथौड़ा, ट्विस्ट जानकर होंगे हैरान

ravigoswami
Published on:

अपनी नई फिल्म ‘युध्रा’ को लेकर बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी इन दिनों सुर्खियों में हैं। एक्टर का एक वीडियो इसी बीच वायरल हो रहा है जिसमें वो एक शख्स के प्राइवेट पार्ट पर हथौड़ा मारते हुए नजर आ रहे हैं।

जल्द ही सिनेमाघरों में बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी, मालविका मोहनन और राघव जुयाल स्टारर फिल्म ‘युध्रा’ दस्तक देने वाली है। इसी बीच फिल्म के स्टार्स प्रमोशन करने में बिजी है। इस फिल्म में फिल्म के लीड एक्टर सिद्धांत ने काफी एक्शन किया है, जिसे देखकर दर्शकों को काफी मजा आने वाला है। सिद्धांत का एक वीडियो इसी बीच वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर जबरदस्त एक्शन सीन करने की एक्टिंग करते हुए देखे जा रहे हैं।

एक्टर इस वीडियों में अपने सामने आ रहे लोगों को हथौड़े से मार रहे हैं। इसी बीच एक्टर एक शख्स के प्राइवेट पार्ट पर भी हथौड़ा मार देते हैं, लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट है। इस वीडियो में सिद्धांत चतुर्वेदी को देखा जा सकता है की वो अपनी आने वाली फिल्म ‘युध्रा’ को प्रमोट कर रहे हैं। एक्शन सीन्स इस फिल्म में भर-भर के दिखाए गए हैं।

वीडियो में दिख रहा है की अपने हाथ में एक्टर हथौड़ा पकड़ते हैं और एक-एक कर फिल्म के एक्शन सीन की ही तरह अपने सामने आने वाले लोगों को जबरदस्त तरीके से मार देते हैं। इस दौरान सिद्धांत हथौड़े से एक एक शख्स के प्राइवेट पार्ट पर भी वार कर देते हैं, हालांकि अभिनेका के हाथ में जो हथौड़ा है वो नकली है और उससे किसी को भी कोई चोट नहीं लगती है। अब इस पुरे वीडियो में ट्विस्ट की बात ये है की सभी इसमें सिर्फ एक्टिंग कर रहे थे, और इसका मकसद अपनी आने वाली फिल्म ‘युध्रा’ को प्रमोट करना था।