कपड़े के कारोबार में ख्यातिप्राप्त कम्पनी फैब इण्डिया (Fab India) द्वारा कम्पनी से जुड़े किसान और कारीगरों के लिए उपहार सुनिश्चित किया गया है। कम्पनी के प्रमोटर्स बिमला नंदा बिसेल और मधुकर खेरा कम्पनी से लम्बे समय से जुड़े किसानों व कारीगरों को अपने हिस्से के शेयर (shares) बिना किसी मूल्य के प्रदान करेंगे। जानकारी के अनुसार प्रमोटर बिमला नंदा बिसेल 4,00,000 तथा मधुकर खेरा 3,75,080 अपने हिस्से के इक्विटी शेयरों को उपहार स्वरूप प्रदान करेंगे।
Also Read-CRICKET : ढाई साल से नहीं लगाया विराट कोहली ने शतक, औसत भी रहा अर्धशतक से कम
लम्बे समय से जुड़े व कम्पनी के साथ व्यवसाय में सलंग्न किसान व कारीगरों को उपहार
फैब इण्डिया मूलतः इथनिक वियर निर्माता और विक्रेता है। कम्पनी का व्यवसाय प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप में भारतीय कृषि परम्परा से जुड़ा है। इसी परम्परा और संस्कृति के संरक्षण के उद्देश्य से कम्पनी के द्वारा कम्पनी से लम्बे समय से जुड़े व कम्पनी के साथ व्यवसाय में सलंग्न किसान व कारीगरों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
Also Read-Andhra Pradesh : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की बेटी के चरण छूकर पीएम मोदी ने लिया आशीर्वाद
प्राकृतिक संसाधनों से होता है कम्पनी में उत्पादन
फैब इण्डिया कम्पनी का दावा है कि उनके यहाँ व्यवसायिक उत्पादन के लिए पूर्णतः प्राकृतिक संसाधनों का ही प्रयोग किया जाता है। कम्पनी के उत्पादों के निर्माण में 95 प्रतिशत तक प्राकृतिक संसाधन का उपयोग किया जाता है। कपास के द्वारा निर्मित धागों के द्वारा इथनिक वियर का निर्माण होता है। कपड़ों में लगने वाले बटन सीप या फिर नारियल के खोल से तैयार किए जाते हैं। कम्पनी के उपयोग में आने वाले फर्निचर व अन्य संसाधन भी मुख्यतः लकड़ी, संगमरमर, जूट, प्लायवुड आदि प्राकृतिक वस्तुओं द्वारा होता है।