इंदौर. हर पेशेंट एक ऐसे अस्पताल में जाना चाहता है, जहां उसकी जेब पर भार कम पड़े और वह बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सके, पेशेंट को बेहतर सेवाएं देने के मकसद और Every life matters के लक्ष्य के साथ 2012 में डॉक्टर जितेंद्र बंसल और डॉक्टर गंगा बंसल ने इसकी शुरुआत राजमोहल्ला पर की। डॉक्टर जितेंद्र बंसल सर्जन है, वहीं उनकी पत्नी डॉक्टर गंगा बंसल स्त्री रोग विशेषज्ञ है।वह बताते है कि हमारे हॉस्पिटल का माहोल एक घर के समान है, यह हमारे लिए कमाई का जरिया नही। शहर के दूसरे हॉस्पिटल के मुकाबले यहां डॉक्टर की फीस से लेकर सारे चेकअप और ऑपरेशन रियायत दरों पर उपलब्ध है, हमारा मकसद यहां आने वाले पेशेंट से पैसे कमाना नही उन्हें बेहतर सेवाएं देना है। वहीं 24 घंटे वह अपने पेशेंट के लिए सुविधा देने के लिए तैयार रहते हैं।
दूरबीन और अत्याधुनिक तकनीक से होता है इलाज
आज के दौर में कम कीमत में बेहतर इलाज मिलना मुश्किल है, ऐसे में बंसल हॉस्पिटल में कम दरों में जनरल सर्जरी, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, पाइल्स, लेजर सर्जरी, गाइनाकोलॉजि में महिलाओं के बच्चे धानी के ऑपरेशन, डिलीवरी और अन्य प्रकार का इलाज किया जाता है। सारे ऑपरेशन अत्याधुनिक मशीन और दूरबीन की मदद से किए जाते हैं।
कई प्रकार की होती है जांच
हॉस्पिटल में इलाज से पहले कई प्रकार की जांच की जाती है, जिससे। कई बार मरीज की जेब पर इसका भार पड़ता है, इसी को ध्यान में रखते हुए इस अस्पताल में एक्सरे, सोनोग्राफी, सीजी, लेप्रोस्कोपिक, डायग्नोस्टिक और अन्य प्रकार की जांच कि सुविधा हॉस्पिटल द्वारा दी जाती है, इसमें खास बात यह है कि यह सारी जांच रियायती दरों पर को जाती है, वहीं हॉस्पिटल में जो जांच नही हो पाती उसके लिए पेशंट को अन्य सेंटर भेजा जाता है जहां उनकी जांच कम से कम दामों में हो।
Also Read : Indore : जनजातीय मेले में आदिवासी कला, जड़ी बूटियों और स्वादिष्ट व्यंजन स्टूडेंट्स की मका की राबड़ी बनी लोगों की पसंद
हॉस्पिटल में आते है कई डॉक्टर विजिट पर
हॉस्पिटल में मरीज को भर्ती करने के लिए बेड फैसिलिटी और अन्य प्रकार की बेहतर सुविधा है, वहीं हॉस्पिटल में शहर के कई बड़े डॉक्टर अपनी सेवाएं देने के लिए विजिट करते है। हॉस्पिटल में हर प्रकार की दवाईयां मार्केट से कम दाम में मरीज को उपलब्ध करवाई जाती है।