मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शिक्षक दिवस के अवसर पर सीआईडीसी आईसीसी कॉन्फ्रेंस 2024 में भागीदारी करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव “अधोसंरचना निर्माण के क्षेत्र में नवाचारों का समावेश” विषय पर संगोष्ठी के प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री डेवलपमेंट काउंसिल द्वारा हो रही संगोष्ठी में देश भर के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। गुरुवार 5 सितंबर को पूर्वान्ह संगोष्ठी प्रारंभ होगी जिसमें हिस्सेदारी करते हुए मुख्यमंत्री डा यादव अपने विचार व्यक्त करेंगे। इस संगोष्ठी में अनेक स्टार्टअप प्रतिनिधि भी हिस्सा ले रहे हैं। एडवांस मैटेरियल एंड प्रोसेस इंस्टीट्यूट भोपाल (एंप्री) की दो दिवसीय संगोष्ठी से अनेक सी एस आर आई संस्थाएं जुड़ी हैं। इनमें सीबीआरआई रुड़की, सीआरआरआई दिल्ली, एस ई आर सी चेन्नई और सी एम ई आर दुर्गापुर भी शामिल हैं।
पारिवारिक दुखद प्रसंग के बाद भी मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा निरंतर शासकीय कार्य संपादन
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने उज्जैन स्थित पैतृक निवास से कल भी शासकीय कार्य का संपादन किया। उन्होंने अनेक जिलों के कलेक्टर से बातचीत कर उनके जिले में अधिक वर्षा और अन्य घटनाओं के संबंध में नागरिकों के हित में तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए।
शिक्षक दिवस कार्यक्रम से वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे
मुख्यमंत्री डॉ यादव आज दोपहर 2:00 बजे शिक्षक दिवस पर शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय, भोपाल में आयोजित कार्यक्रम से भी वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के इस बहुआयामी कार्यक्रम से शिक्षक गण विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन में हो रहे शिक्षक दिवस कार्यक्रम से आज दोपहर जुड़ेंगे।