एग्रो का भ्रष्ट जिला प्रबंधक के कई ठिकानों पर EOW की छापेमारी, मिली इतने करोड़ की संपत्ति

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 4, 2021

MP की इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग ने हाल ही में भोपाल, इंदौर और धार में आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि धार के एमपी एग्रो के जिला प्रबंधक रमेश चंद्ररूपरिया के अलग-अलग ठिकानों पर आय से ज्यादा धन संपत्ति होने का दावा किया गया है। ऐसे में जिला प्रबंधक के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू इंदौर ने छापेमारी की है।

एग्रो का भ्रष्ट जिला प्रबंधक के कई ठिकानों पर EOW की छापेमारी, मिली इतने करोड़ की संपत्ति

जानकारी के मुताबिक, ईओडब्ल्यू इंदौर ने उनके त्रिमूर्ति नगर स्थित मकान सहित ऑफिस पर छापेमारी की है। ऐसे में उनके पास से ईओडब्ल्यू को करीब 2.5 करोड़ से ज्यादा की आय होने की खबर मिली है। बड़ी बात ये है कि इस छापेमारी में उनके 3 ठिकानें शामिल किए गए है। दरअसल, यहां ईओडब्ल्यू को ज्यादा आए होने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद रमेश चंद्ररूपरिया के त्रिमूर्ति नगर स्थित घर और दफ्तर, इंदौर के अशोकनगर कनाड़िया, शाजापुर के मोहन बड़ोदिया स्थित घर और भोपाल के चुना भट्टी स्थित ठिकानों पर छापा मारा है।