क्या Emergency होगी कंगना रनौत की आखरी फिल्म, कंगना ने दिया चौंकाने वाला बयान

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: August 14, 2024

फिल्म ‘इमरजेंसी’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने राजनीतिक करियर पर भी बात की। उनके फैंस बेसब्री से जिस सवाल के जवाब का इंतज़ार कर रहे थे, आखिर कंगना ने उसका जवाब दे ही दिया। कंगना ने बताया कि क्या वाकई वो बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ रही हैं या नहीं।

पिछले काफी समय से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर खबर आ रही थी कि वो फिल्म ‘इमरजेंसी’ के बाद बॉलीवुड को अलविदा कह देंगी। उनके फैंस यह खबर सुनने के बाद परेशान थे क्योंकि कंगना की एक्टिंग के लाखों फैंस हैं। साल 2024 में राजनीति में कदम रखने के बाद बीजेपी में शामिल होकर कंगना मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर सांसद बन गई हैं।

कंगना ने बॉलीवुड छोड़ने के सवाल पर ‘इमरजेंसी’ फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने साफ किया कि उनकी एक्टिंग का फ्यूचर उनके दर्शकों की पसंद पर निर्भर करता है। कंगना ने कहा की मैंने कभी नहीं कहा कि मैं नेता बनना चाहती हूं, “क्या मैं अभिनय जारी रखूंगी, ये एक ऐसा सवाल है जिसका फैसला मैं चाहती हूं कि लोग करें।