कैंसर की खबर मिलते ही Hina Khan ने किसे किया था पहला फोन? बॉयफ्रेंड नहीं तो कौन है ये शख्स?

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: September 29, 2024

इस वक्त पूरा देश हिना खान के हौसले को सलाम कर रहा है। अपनी बीमारी के साथ-साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को एक्ट्रेस जिस तरह से बैलेंस कर रही हैं हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है।

दर्द में भी हिम्मत के साथ हिना खान मुस्कुरा रही हैं और साथ ही बाकी लोगों को इंस्पायर भी कर रही हैं। अपने हाथों से अपने बालों को काटने से लेकर अपने ट्रीटमेंट की डिटेल शेयर करने तक हिना खान फैंस को छोटे-बड़े सभी अपडेट दे रही हैं। इस दौरान एक ऐसी खबर अब हिना खान को लेकर सामने आ रही हैं जिसके बारे में आपको पता नहीं होगा।

कैंसर की खबर मिलते ही Hina Khan ने किसे किया था पहला फोन? बॉयफ्रेंड नहीं तो कौन है ये शख्स?

एक पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने 28 जुलाई को फैंस को चौंका दिया था। हिना ने इसी दिन रिवील किया था कि उन्हें स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर है। इसके बाद एक्ट्रेस हॉस्पिटल से भी तस्वीरें शेयर कर रही हैं। अब इस बात का खुलासा हुआ है कि हिना ने कैंसर होने की जानकारी मिलने के बाद सबसे पहला फोन किसे किया था।

आपको बता दें की कैंसर की खबर मिलने पर जिस शख्श से हिना खान ने सबसे पहले बात की थी वो ना तो उनके बॉयफ्रेंड हैं और ना उनकी माँ। बता दें की इस मुश्किल वक़्त में हिना खान ने सबसे पहले जिसे याद किया था वो और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड की जानी – मानी अभिनेत्री महिमा चौधरी हैं। महिमा खुद भी कैंसर सर्वाइवर हैं ऐसे में हिना खान ने सबसे पहले उन्हें ही फोन किया था।