ड्रग्स को लेकर जब हेमा मालिनी से पूछे गए ये सवाल, तो क्या कहा उन्होंने, जानें

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 16, 2020

बॉलीवुड में इन दिनों चल रहे ड्रग्स नेक्सस को लेकर हाल ही में एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने बातचीत की है। जैसा की आप सभी जानते है सुशांत सिंह के जाने के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर एनसीबी काफी सख्त हो गई है। क्योंकि रिया ने अपने बयान में बॉलीवुड स्टार्स का इस कनेक्शन में जुड़े रहने का खुलासा किया था। जिसके बाद से ही इस केस के लिए कई बॉलीवुड सितारों पर इल्जाम लगाए जा रहे हैं। वहीं इसपर बात करते हुए हेमा मालिनी ने बताया कि आज तक इस तरह की कोई चीज़ नहीं हुई है। इससे पहले बॉलीवुड में बहुत सम्मान के साथ काम किया जाता था।

क्या ड्रग्स ने बॉलीवुड को बदनाम किया?

हेमा मालिनी ने बताया कि आज वह इंडस्ट्री में बहुत शामिल नहीं हैं लेकिन वह आज भी यही मानती हैं कि ड्रग्स को लेकर ऐसा कुछ भी नहीं है। दरअसल, उनका कहना है कि जो ड्रग की बात आप लोग कर रहे हैं वो ऐसा नहीं है कि सिर्फ बॉलीवुड में है। ये करीबन हर जगह है। उसका असर यहां पर पड़ा हुआ है। लेकिन मैं ये बताना चाहती हूं कि अगर जया बच्चन और रवि किशन जी ने जो मुद्दा उठाया उसमें आपस में लड़ने की बात है ही नहीं। दोनों का मकसद यही था कि जो बॉलीवुड के विषय में जो बात की जा रही है जो गलत कहा जा रहा है उसको रोकने की कोशिश की जानी चाहिए।

उन्होंने ने आगे कहा कि ये एक इतनी पॉपुलर इंडस्ट्री है जिसे बहुत आसान तरीके से बदनाम करने की कोशिश की जा रही है जो मुझे नहीं अच्छा लग रहा है। यही वो मुख्य बात है जो मैं कहना चाहूंगी। ये बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश है, मैं इन बातों को नहीं मानुंगी क्योंकि इतने महान कलाकार रहे हैं जिन्होंने बहुत व्यापक तौर पर हमारी इंडस्ट्री में योगदान दिया है इसलिए मैं इन बातों को नहीं मानुंगी।

मैने कितने पुराने वक्त से देखिए। मैं भी हूं इंडस्ट्री में। दिलीप साहब, देव साहब, देव आनंद, धर्मेंद्र जी और अमिताभ बच्चन ऐसे बड़े बड़े कलाकारों ने इस इंडस्ट्री में रहकर इतना नाम बनाया है। भात में मनोरंजन के सिवा कुछ चल सकता है क्या? लोगों को मनोरंजन चाहिए। इस इंडस्ट्री की एक डिग्निटी है और एक प्योरिटी है। आजकल जो चल रहा है उसकी वजह से थोड़ा बहुत यहां भी आया हुआ है उसे हटाना बहुत जरूरी है। बस बॉलीवुड को बदनाम मत करो।

क्या आपके समय से चल रहा है ड्रग्स?

इसके बाद इंटरव्यू लेते वक्त हेमा से पूछा गया कि क्या ड्रग्स आपके ज़माने से चलता आ रहा है तो उन्होंने ने कहा कि हमने कभी सुना ही नहीं। हमें ड्रग्स के बारे में कोई जानकारी ही नहीं। हम सब इतने मेहनतकश लोग हैं। दो-दो तीन-तीन पेज के डायलॉग दिए जाते हैं उन्हें हम मिनटों में याद करके बोलते हैं। अगर आप ड्रग्स लेते हैं तो क्या ये करना संभव है? खुद को खूबसूरत दिखाना है तो क्या ड्रग्स या ड्रिंक्स लेकर आप ऐसा कर सकते हैं?

हम सभी एक बहुत व्यवस्थित जिंदगी जीते हैं, प्रॉपर वर्कआउट, योगा और तभी आप अच्छे दिख सकते हैं। जो लोग स्क्रीन पर दिखते हैं उनमें से कई एक्ट्रेसेज बहुत सुंदर दिखती हैं, आपको लगता है कि ड्रग्स लेकर ये संभव है? कभी भी नहीं। हमारी इंडस्ट्री में कभी ऐसा हुआ ही नहीं। जब तक हम लोग रहे तब तक ऐसा कभी हुआ ही नहीं। ये बहुत अच्छी इंडस्ट्री थी।