इंदौर की Vinita Kumar ने जीता मिसेस भारत – 2023 का खिताब

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: May 19, 2023

नई दिल्ली । अमन गांधी फिल्म प्रोडक्शन्स के निर्माता निर्देशक डॉ. महेश यादव (अमन गाँधी ) द्वारा नई दिल्ली के YMCA ऑडिटोरियम में मिस एवं मिसेस भारत 2023 प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें इदार मध्य प्रदेश की विनीता कुमार ने मिसेस भारत 2023 का खिताब जीता तथा इस क्रम में मिसेस ग्लोरी ऑफ वर्ल्ड खिताब से भी सम्मानित किया  विनीत कुमार पेशे से होम्योपैथी चिकित्सक है और बचपन से नृत्य, अभिनय और मॉडलिंग के क्षेत्र में रुचि रखती हैं कुछ दिन पूर्व विनीता ने डांस पावर जो जल्दी TV चैनल पर आने वाला है में टॉप 8 में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया तथा सामाजिक कार्यों में भी सलग्न है  विनीता कुमार 2019 की तुलिका मिसेस इंदोर की विजेता रही हैं।

विनीता कुमार (Vinita Kumar) का 20 प्रतिभागियों में से चयन किया गया था यह अपनी सफलता का श्रेय अपने पति अरविंद कुमार व अमन गांधी फिल्म प्रोडक्शन्स को धन्यवाद देती है कि जो उन्होंने इतना बड़ा प्लेटफार्म दि 10 मई को मिस और मिसेस भारत 2023 प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि व जूरी मेम्बेर्स  राजसभा सदस्य और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजमणि पटेल तिब्बती पार्लियामेंट के पूर्व उप स्पीकर आचार्य आचार्य येशी वरिष्ठ समाजसेवी  श्याम गंभीर और मिस ग्लोरी ऑफ यूनिवर्स 2021-22 डॉ मिस निकिता मान थीं – प्रतियोगिता के प्रारंभ में डॉ. महेश यादव (अमन गाँधी ने परम पावन दलाई लामा जी को मानवता करुणा और अहिंसा के पथ को जीवित रखने की लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और हाथों ने परम पूज्य दलाई लामा जी के लिए हृदय से अभिनंदन भारत तिब्बत मैत्री अमर रहे।

और उनकी लम्बी आयु की कामना के पोस्टर लेकर स्टेज पर चाक की मिस व मिसेस भारत 2023 के आयोजक और सोशल एक्टिविस्ट डॉ महेश यादव (अमन गांधी) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि परम पूज्य दलाई लामा विश्वशान्ति के पितामह है और उनका कद आसमान से भी ऊंचा है और उनकी दया करूंगा और मानवता समुद्र से भी विशाल है ऐसे महामानव की आज पूरे विश्व को जरूरत है। मिसेस भारत की विजेता विनीता कुमार से जब परम पावन दलाई लामा जी के विषय में अपने विचार पूछे तब बहुत ही वित्रमता और आदर भाव से परम पावन 14जी दलाई लामा जी को शांतिदूत महामानव बताया और आज सारी दुनियां में पूज्यनीय है हम सबकी भी उनके प्रति आस्था और सम्मान है, हमारा सौभाग्य है कि हम इस युग मे जन्मे जिस युग में परम पावन दलाई लामा जी अवतरित हुए ।

विनीता कुमार को मिस ग्लोरी ऑफ यूनिवर्स 2021-22 डॉ निकिता मान ने ताज पहनाया और अभी सम्मानीय अथितियों ने शुभकामनाएं प्रदान की। प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश सिक्किम, दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों प्रतिभागियों में उपस्तिथि होकर और ऑनलाइन भी भाग लिया । मिस केटेगरी में हिमाचल की मिस रशिन शर्मा ने 2023 का टाइटल जीता !