उर्वशी रौतेला ने नेहा की शादी में पहनी इतने लाख की ड्रेस और ज्‍वेलरी, फोटो वायरल

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 27, 2020

बॉलीवुड खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई हैं। उर्वशी भले ही बॉलीवुड के बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन वह अपने फैन्स को सोशल मीडिया के जरिए एंटरटेन करती रहती हैं। अभी हाल ही में वह नेहा कक्कड़ की शादी में शामिल हुई थी। जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, इस शादी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

वहीं कई करीबी दोस्‍त और उनके परिवार के लोग इस शादी में शामिल हुए थे। जिनमें उर्वशी भी शामिल थी। जो अपने इस लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं। जिस ड्रेस में उर्वशी नजर आ रही है उसकी कीमत सुनकर फैंस हैरान रह गए हैं। दरअसल, उर्वशी ने इस शादी में पूरे 55 लाख की कीमत के कपड़े और गहने पहने हुए थे। खेर वह बेहद खूबसूरत भी लग रही थी।

उर्वशी रौतेला ने नेहा की शादी में पहनी इतने लाख की ड्रेस और ज्‍वेलरी, फोटो वायरल

उनकी इस खूबसूरती पर कई फैंस फ़िदा है। क्योंकि वह अक्सर फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर सुर्ख़ियों में छा ही जाती है। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। उर्वशी की ड्रेस में कि गई ग्रीन कलर पर कट वर्क स्टाइल की काफी तारीफ हुई है। उर्वशी की लहंगे और ज्वैलरी की कीमत 55 लाख है। आपको बता दे, नेहा की शादी के मौके पर उर्वशी रौतेला ने कहा था कि नेहा कक्कड़ और उनके दूल्हे रोहन प्रीत सिंह को उनकी शादी की बहुत बहुत शुभकामनाएं ,उनके जीवन में आगे आने वाली खुशियों के लिए बहुत बहुत बधाई।

मेरे दोस्त टोनी कक्कड़, सोनू कक्कड़ दीदी और माँ और पापा के लिए बहुत बहुत प्यार। मैं बस यही कहना चाहती हूँ कि आपका जीवन प्यार से भरा हो और आपका प्यार ,जीवन से भरपूर हो। परिवार बहुत महत्वपूर्ण है। परिवार वह है जहाँ आपका जीवन शुरू होता है और प्यार कभी भी समाप्त नहीं होता। नेहा ने अपने जीवन साथी को पा लिया है। यह शादी बहुत सुंदर थी। उन्हें बहुत सारा प्यार।

इसके अलावा एक्ट्रेस अपनी कई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर आए दिन शेयर करती रहती है। वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। उनके इंस्टाग्राम पर 3 करोड़ फॉलोअर्स है। जब उर्वशी के 3 करोड़ फॉलोअर्स हुए तब उन्होंने इसके लिए एक वीडियो शेयर की थी। जिसमे उनकी ख़ुशी सांफ नजर आ रही थी। वहीं फिल्म की बात करे तो वह आगामी तेलुगु फिल्म “ब्लैक रोज” की शूटिंग में व्यस्त हैं।