तमिल इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस बनी उर्वशी रौतेला, एक फिल्म के चार्ज किए 10 करोड़

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 6, 2021

बॉलीवुड खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई हैं। उर्वशी भले ही बॉलीवुड के बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन वह अपने फैन्स को सोशल मीडिया के जरिए एंटरटेन करती रहती हैं। वह अक्सर अपने स्टाइलिश लुक्स के कारण सुर्ख़ियों में बनी रहती है। इन दिनों वह तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

इसके चलते ही वह अभी सुर्खियां बटोर रही है क्योंकि बताया जा रहा है कि उर्वशी तमिल इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक है। उन्होंने अपनी फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपए की मांग की है। उनकी आने वाली फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस बार उर्वशी तमिल इंडस्ट्री में अपने अभिनय से आग लगाने वाली है।

जी हां, उर्वशी जल्द ही साउथ की बिग बजट साइं-फाई फिल्म में, एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट और एक आईआईटीयन की भूमिका में नजर आएंगी। जानकारी के अनुसार, उर्वशी रौतेला ने इस मेगा-बजट फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये लिए है, और इसी के साथ वो तमिल फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी अभिनेत्री बन चुकी है। तमिल के साथ साथ उर्वशी रौतेला फिल्म “ब्लैक रोज़” से अपना तेलुगु डेब्यू भी करेंगी, जिसका पहला लुक पहले ही सामने आ चुका है। इन दिनों उर्वशी अपनी आने वाली फिल्म्स की शूटिंग में ख़फ़ी बिजी है। उनकी एक के बाद एक फ़िल्में आने वाली है।