‘इससे नहीं होगा…’,कॉमेडियन Rajiv Thakur को कैसे मिला सीरियस रोल का बड़ा ब्रेक?

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: October 4, 2024

हाल ही में नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘IC814: द कंधार हाइजैक’ में कॉमेडियन राजीव ठाकुर ने शानदार एक्टिंग से लोगों ने दिलों में जगह बना ली। सीरीज में आतंकी का किरदार निभाकर साबित कर दिया कि राजीव अच्छे कॉमेडियन होने के साथ-साथ सीरियस रोल्स भी बखूबी कर सकते हैं। एक इंटरव्यू में अब राजीव ने अपने स्ट्रगल्स को लेकर बात की है। राजीव ने बताया कि कैसे उन्हें हर कोई रिजेक्ट कर देता था।

हाल ही में राजीव ठाकुर ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में बात करते हुए कहा है कि ‘मैं हमेशा से कहता आया हूं कि मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया जाए। लेकिन घर बैठे ही मेरे बारे में लोग फैसला कर लेते हैं। वो कहते हैं ये रोल उसके लिए नहीं है। मैं ये जानता हूं कि कास्टिंग डायरेक्टर्स को मेरा टेलेंट पहचानना चाहिए।

‘इससे नहीं होगा…’,कॉमेडियन Rajiv Thakur को कैसे मिला सीरियस रोल का बड़ा ब्रेक?

उन्होंने ये भी साफ किया कि ‘IC814’ उनके लिए एक मसालेदार और दिलचस्प एक्सपीरियंस था, जिसे उन्होंने मिस नहीं किया। उन्होंने बताया कि उन्हें काफी लोग तो ऑडिशन के लिए बुलाना भी जरूरी नहीं समझते। उनका कहना है की अगर मुकेश छाबड़ा जैसे किसी कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे इस भूमिका में लिया तो और लोग क्यों नहीं ले सकते?”