अपने से ज्यादा रत्न पर भरोसा करते है ये फिल्म स्टार्स

Raj
Published on:

मुंबई : चाहे हिन्दी हो या फिर चाहे किसी अन्य भारतीय भाषाओं की फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता अथवा अभिनेत्री ही क्यों न हो, वे फिल्मों में काम करने के साथ ही रत्नों पर भी भरोसा trust in gems  करते है। ऐसे फिल्म स्टार्स का कहना है कि रत्न के पहनने के बाद उनका भाग्य चमक गया है इसलिए वे समय-समय पर ज्योतिषियों की सलाह भी लेते रहते है।

अंगुलियों में चमकती है अंगूठियां

कई ऐसे फिल्म स्टार्स है जिनकी अंग्रुलियों में रत्नों से बनी अंगूठियां चमकती रहती है। कई ने तो एक नहीं बल्कि दो या तीन-तीन रत्न की अंगूठियां भी पहनने से गुरेज नहीं किया है। इसके अलावा कुछ अभिनेताओं को ब्रेसलेट भी पहने हुआ देखा जा सकता है।

किसे है ज्यादा भरोसा

जिन फिल्म स्टार्स की बात यहां हो रही है उनमें अभिताभ बच्चन amitabh bachchan से लेकर अभिषेक बच्चन Abhishek Bacchan ही नहीं बल्कि एकता कपूर, अजय देवगन, करीना कपूर, संजय दत्त, शाहरूख खान शिल्पा शेट्टी shahrukh khan shilpa shetty आदि के नाम शामिल है।

Must Read : Aadhar Card: आपके आधार कार्ड के लिए बेहद खतरनाक है ये वेबसाइट, ऐसे करें अपना बचाव

नीलम से बुलंदी पर पहुंचे बिग बी

अमिताभ बच्चन अपनी अंगुली में नीलम धारण किए हुए दिखाई देते है। ऐसी जानकारी मिलती रही है कि बिग बी को इसी नीलम रत्न ने बुलंदियों पर पहुंचाया है। बता दें कि बिग बी ने वर्ष 2000 के दौरान नीलम धारण किया था। यह उस वक्त की बात है जब अमिताभ चारों तरफ से परेशनियों में घिरे हुए थे और किसी ज्योतिषी की सलाह से उन्होंने नीलम रत्न पहना था।

पन्ना पहनकर सफल मानते है अभिषेक

अभिषेक बच्चन के बारे में यह जानकारी सामने आई है कि उन्हें अभी तक जितनी भी सफलता मिली है वह पन्ना रत्न पहनने से ही है। हालांकि उन्होंने पन्ना के साथ नीलम भी पहन रखा है।

फिरोजा और सलमान

सलमान खान Salman Khan अपने हाथ में जो ब्रेसलेट पहने हुए दिखाई देते है उसमें फिरोजा लगा हुआ है। खान इसे अपने लिए भाग्यशाली मानते है। सलमान कहते है कि फिरोजा उन्हें नकारात्मक शक्तियों से बचाता है।

और भी है ऐसे स्टार्स

शाहरूख जहां पन्ना पहनते है तो वहीं करीना कपूर को मूंगा और मोती पर भरोसा है। वे दोनों ही अंगूठियां पहनकर अपने भाग्य को चमका रही है। इसी तरह एकता कपूर तो तीन से अधिक रत्न पहनती है, इनमें मूंगा के साथ ही पुखराज और मोती जैसे रत्न शामिल है। संजय दत्त  Sanjay Dutt ने अपनी अंगुली में मोती के साथ पुखराज पहन रखा है।