बोली के खिलाड़ी एक्टर अक्षय कुमार और अभिनेता टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है। आपको बता दें इस फिल्म में दोनों ही स्टार काफी अच्छे दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में ये बॉलीवुड जगत के शानदार एक्टर है। अब ये पहला मौका है जब दोनों की खतरनाक जोड़ी दर्शकों को अपना धुआंधार एक्शन दिखाएंगे। ये फ्रैश जोड़ी देखने को मिलने वाली है। इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने बनाई है, जो कि अप्रैल महीने में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के ट्रेलर में दोनों एक्टर्स का धुआंधार एक्शन सीन देखने को मिल रहा है। इसके साथ साथ एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर की जोड़ी फैंस बहुत इंप्रेस करती हैं। दोनों ही एक्टर काफी एनर्जेटिक हैं। जब भी दोनों साथ में पर्दे पर दिखते हैं, तब फैंस को भी खूब एंटरटेन कर रहे हैं।
‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज डेट’
आपको बता दें ये फिल्म 10 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इससे पहले इसकी रिलीज पिछले साल दिसबंर में थीं, लेकिन फिल्म का काम पूरा नहीं होने के बाद इसे इस साल ही रिलीज किया जा रहा है। इस साल भी अजय देवगन खिलाड़ी को टक्कर देने आ रहे हैं। दरअसल, अजय देवगन की ‘मैदान’ भी इसी दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अब देखना ये है कि दोनों बड़े स्टार हैं, तो इनकी फिल्मों के कारोबार पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है।