बाप-बेटे दोनों पर आया इस अभिनेत्री का दिल, जाने पूरी कहानी

बॉलीवुड (Bollywood) की खूबसूरत अभिनेत्री रेखा (Rekha) को आज सभी जानते है। यह अपनी खूबसूरती और अंदाज़ से फैंस का दिल जीतती रहती है। अब रेखा बॉलीवुड में फ़िल्में नहीं करती है लेकिन फिर भी फैंस इन्हें आज भी पसंद करते है। रेखा ने अपनी मस्ती भरी आखों और खूबसूरती से सबको दीवाना बना दिया है। रेखा अब 67 साल की हो चुकी है लेकिन उनकी खूबसूरती और अदाएं आज भी बॉलीवुड में पहले की तरह बरकरार है।

Appearnews.com की रिपोर्ट के मुताबिक, रेखा ने अपनी एक्टिंग से सभी के दिलों में राज़ करा है लेकिन वह कई तरह की कॉन्ट्रोवर्सीज में भी फसी है। रेखा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपने निजी जीवन के कारण भी सुर्ख़ियों में रही है। रेखा की लव स्टोरी के बारे में बताए तो उनकी और अमिताभ बच्चन की प्रेम कहानी को तो सभी जानते है इन दोनों की कहानी तो अधूरी रह गई पर कहते है कि आज भी रेखा अमिताभ बच्चन से प्यार करती है।

उन्होंने अमिताभ बच्चन के अलावा भी कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया है जैसे अक्षय कुमार, धर्मेंद्र राज बब्बर और विनोद मेहरा इनके साथ भी रेखा के रिश्ते को लेकर बात चली थी। आपको बता दें कि सबसे ज़्यादा रेखा का नाम एक बाप-बेटे की जोड़ी के साथ लिया गया था।

बाप-बेटे दोनों पर आया इस अभिनेत्री का दिल, जाने पूरी कहानी

बाप-बेटे दोनों पर आया इस अभिनेत्री का दिल, जाने पूरी कहानी

Also Read – Jaya Bachhan के सामने ही Amitabh Bachhan आए Rekha से करीब, वीडियो वायरल

रेखा ने बॉलीवुड के बड़े-बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया और इनके बेटों के साथ भी पर्दे पर दिखी है। रेखा ने एक्टर सुनील दत्त के साथ भी काफी काम किया है और उन दोनों के रिश्ते असल ज़िंदगी में भी काफी अच्छे थे और रेखा के सुनील दत्त की पत्नी नरगिस के साथ भी अच्छी बातचीत थी।

रेखा ने सुनील दत्त के साथ नागिन, ये आग कब बुझेगी, अहिंसा, राम कसम और जमीन आसमान जैसी हिट फ़िल्में बॉलीवुड में दी है। रेखा ने सुनील दत्त के साथ ही उनके बेटे संजय दत्त के साथ भी कई सारी फिल्मों में काम किया है और दोनों की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया है। जैसे इन दोनों की जोड़ी फ़िल्मी पर्दे पर पसंद की जाती थी वैसे ही असल ज़िंदगी में भी यह दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे और कई बार इनके रिश्ते की बात भी मीडिया में होती थी। रेखा और संजय दत्त ने परिणीता, विजेता और जमीन आसमान जैसी हिट फ़िल्में की है।

Also Read – आलीशान जिंदगी जीने के लिए Rekha कर रहीं हैं ये काम, हुआ बड़ा खुलासा