Jaya Bachhan के सामने ही Amitabh Bachhan आए Rekha से करीब, वीडियो वायरल

shrutimehta
Published on:

बॉलीवुड (Bollywood) में जब भी किसी लव स्टोरी की बात आती है तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachhan) और रेखा (Rekha) की लव स्टोरी को सभी याद करते है। भले अब यह दोनों साथ में नहीं है लेकिन इनसे जुडी तस्वीरें और वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है इस वीडियो में अमिताभ बच्चन और रेखा एक दूसरे के प्यार के रंग में डूबे हुए नज़र आ रहें है। बॉलीवुड में एक समय ऐसा था जब अमिताभ बच्चन की जया बच्चन से शादी होने के बाद भी रेखा के साथ प्यार की अफवाहें उड़ती रहती थी। Abp न्यूज़ के रिपोर्ट के मुताबिक, एक बार तो ऐसा हुआ था जब होली के दिन अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन को रंग ना लगाकर उनके ही सामने रेखा को रंग लगाया था तब जया बच्चन का मुंह उतर गया था।

Also Read – ऐक्ट्रेस Smita Patel का Amitabh Bachchan की वजह से हो गया था बुरा हाल, बताया – मुश्किल हो गया था रात गुज़ारना

आपको बता दें कि यह किस्सा है यश चोपड़ा की फिल्म ‘सिलसिला’ का। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, रेखा और संजीव कुमार ने अहम किरदार निभाया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया और रेखा की असल ज़िन्दगी के जैसी प्रेम कहानी देखने को मिलती है। यह फिल्म हिट तो गई थी लेकिन फिल्म से ज़्यादा इसका गाना ‘रंग बरसे’ हिट हुआ था। आपने देखा होगा इस गाने में चारों कलाकार एक दूसरे के साथ होली खेलते है। इस गाने में एक सीन ऐसा था जिसमे अमिताभ बच्चन बार-बार रेखा को रंग लगाते है, उनके सिर पर डुपट्टा ओढ़ाते हैं और आखरी में उनके सिर पर अपना हाथ रखते हैं। इन दोनों का यह रोमांस जया दूर से ही खड़ी होकर देखती है।

बहरहाल, यह तो सिर्फ फिल्म में शूट किया हुआ एक सीन था, लेकिन अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा के बीच असल ज़िन्दगी में भी यह लव ट्राएंगल रहा है। रेखा और अमिताभ की जोड़ी कई फिल्मों में एक साथ देखने को मिली है। एक समय पर इनके बीच की जो करीबी है उसने बच्चन परिवार में तहलका मचा दिया था। आखरी में हुआ कि जया बच्चन ने अमिताभ को रेखा के साथ काम करने से ही मना कर दिया। ‘सिलसिला’ फिल्म अमिताभ बच्चन और रेखा की साथ में की गई आखरी फिल्म थी।

Also Read – चूहों के बीच Amitabh Bachchan ने बताई है रातें, रोते हुए बयां किया अपना दर्द