Tanvi The Great : अभिनेता और निर्देशक अनुपम खेर की आने वाली फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ देशभर में तारीफें बटोर रही है। हाल ही में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने फिल्म की एक खास स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया और इसे बच्चों के लिए जरूरी बताया। उन्होंने साफ तौर पर इच्छा जताई कि यह प्रेरणादायक फिल्म दिल्ली सरकार की ओर से स्कूल के बच्चों को दिखाई जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने देखी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग

18 जुलाई को रिलीज हो रही ‘तन्वी द ग्रेट’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मौजूद रहीं। फिल्म देखकर उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सशक्त संदेश है। मैं चाहती हूं कि दिल्ली सरकार की ओर से जितने ज्यादा बच्चों को यह फिल्म दिखाई जा सके, उतना अच्छा होगा।”
अनुपम खेर और टीम को दी बधाई
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि यह फिल्म बच्चों की उन भावनाओं को छूती है, जिन्हें आमतौर पर नजरअंदाज कर दिया जाता है। उन्होंने अनुपम खेर को इस संवेदनशील विषय पर फिल्म बनाने के लिए बधाई दी और पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं।
फिल्म की थीम और सराहना
फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ एक ऑटिज्म से पीड़ित लड़की की कहानी को दर्शाती है, जो अपने सपनों के लिए संघर्ष करती है। फिल्म में शुभांगी दत्त ने मुख्य भूमिका निभाई है, जिनका यह बॉलीवुड डेब्यू है। जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी और करण ठक्कर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। इस फिल्म को पहले ही कान्स और न्यूयॉर्क में सराहना मिल चुकी है, और नेशनल डिफेंस एकेडमी में इसे स्टैंडिंग ओवेशन भी प्राप्त हुआ है।
क्या स्कूलों में दिखाई जाएगी फिल्म?
मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि दिल्ली सरकार जल्द ही स्कूलों में बच्चों के लिए ‘तन्वी द ग्रेट’ की स्क्रीनिंग का आयोजन कर सकती है। इससे न केवल बच्चों को मनोरंजन मिलेगा, बल्कि वे आत्म-संवेदनशीलता और विविधता को लेकर जागरूक भी होंगे।