सुशांत सिंह केस: पटना पुलिस अब मेडिकल टीम और अंकिता लोखंडे से कर सकती है पूछताछ

Ayushi
Updated on:

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के केस में एक बार फिर मोड़ आ गया है। ये केस अब नेपोटिज्म से गर्लफ्रेंड पर शिफ्ट हो गया है। आपको बता दे, सुशांत सिंह के जाने के बाद फैंस अब तक उनके मौत की वजह जानना चाहते है। वहीं फैंस सीबीआई जांच की भी मांग कर रहे हैं। अब हाल ही में कल के दिन सुशांत सिंह के पापा ने पटना पुलिस में रिया के नाम की FIR दर्ज करवाई है। जानकारी के मुताबिक, पिछल 1.5 महीने से जांच कर रही मुंबई पुलिस मामले की जांच में अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई हैं इसलिए सुशांत के पापा ने और परिवार ने बिहार पुलिस का सहारा लिया है।

वहीं अब बताया जा रहा है कि इस सिलसिले में आज अंकिता लोखंडे और सुशांत की मेडिकल टीम को भी बुलाया जा सकता है और उनसे पूछताछ की जा सकती है। आपको बता दे, सुशांत सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे और मेडिकल टीम से पूछताछ होगी तो ऐसा माना जा रहा है कि कई अहम् खुलासे इस बीच हो सकते हैं। क्यों की इस पूछताछ में सुशांत की पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के सवाल जवाब किए जाएंगे। गोरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पटना के राजीव नगर के थाने में एक्ट्रेस और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए।

जिसकी जांच में अब पटना पुलिस जुट गई है। वहीं पुलिस मुंबई पहुंची तो रिया के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी और पटना में दर्ज मामले की जांच मुंबई में ट्रांसफर करने की मांग की है। साथ ही जानकारी यह भी है कि पटना पुलिस ने जब रिया से बात करने की कोशिश की तो उनका फ़ोन बंद आया और जा वह उनके घर गई तब रिया अपने घर में मौजूद नहीं थी। इस मामले पर बात करते हुए सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कथित तौर पर आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस में कोई व्यक्ति रिया चक्रवर्ती की मदद कर रहा है।