सुशांत सिंह केस: एनसीबी की हिरासत में ड्रग पेडलर हरीश खान

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 2, 2021

सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में लगभग साल पूरा होने वाला है। ऐसे में भी अभी तक गिरफ्तारियां लगातार जारी है। अभी हाल ही में एनसीबी ने हरीश खान नाम के ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि हरीश खान पर सुशांत के लिए ड्रग्स जुटाने का आरोप है। दरअसल, हरीश खान के पास से बड़ी मात्रा में एमडीएमए (MDMA) ड्रग्स की डोज भी बरामद हुई है। इसके अलावा एनसीबी ने अब तक दो ड्रग्स पेडलर को अरेस्ट किया है। कहा जा रहा है कि इस सिलसिले में जल्द ही NCB कुछ और अहम गिरफ्तारियां कर सकती है।

बता दे, जांच एजेंसियों ने कुछ ही दिनों पहले सुशांत सिंह राजपूत के रूममेट रह चुके सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तारी किया था। जिसके बाद उन्हें 4 जून तक NCB की कस्टडी में रखा गया है। गौरतलब है कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया था। जिसके बाद अब उनकी मौत को एक साल होने वाला है।

उनकी बरसी आने वाली है। बता दे, सुशांत की मौत ने सभी को हिला कर रख दिया था। सुशांत के घरवालों ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर भी कई संगीन आरोप लगाए थे। दरअसल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इस केस की जांच में लगी है। इसमें रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती जैसे कई लोगों के नाम सामने आए थे। सिद्धार्थ पिठानी भी उन में से एक थे। अब एनसीबी ने उन्हें अरेस्ट कर लिया है।