सामने आईं सुहाना खान की हमशक्ल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: September 12, 2021

मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान एक स्टार किड है। वह सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में छाई रहती है। सुहाना की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रही है। उनकी तस्वीरों को फैन्स काफी पसंद करते हैं और कई मात्रा में लाइक कमेंट्स भी बटोरती हैं। वहीं हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक ब्लॉगर वायरल हुई है, जो पूरी तरह से सुहाना की तरह दिखाई देती है।

सामने आईं सुहाना खान की हमशक्ल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बता दें इस इंस्टा ब्लॉगर का नाम ईशा जैन है और वह फैशन और फिटनेस पर रील्स शेयर करती रहती हैं। हाल ही में ईशा ने अपना 19वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है, जिसके बाद उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई हैं। बता दें सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ईशा की तुलना सुहाना से कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CTJS-01ipIU/

एक यूजर ने लिखा, ”आप सुहाना खान की तरह दिखाई देती हैं।” वहीं एक और दूसरे यूजर ने कहा कि क्या आपसे किसी ने कहा है कि आप सुहाना खान की तरह लगती हैं? एक और यूजर ने सुहाना को टैग करते हुए लिखा, ”क्या सिर्फ मुझे ही लग रहा या किसी और को भी कि आप सुहाना खान की तरह दिखती हो।”

सामने आईं सुहाना खान की हमशक्ल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वहीं आपको बता दें एक यूजर ने तो ईशा जैन की फोटो पर एक्टर शाहरुख खान तक को टैग कर दिया। वहीं इस बीच सुहाना अमेरिका में अपनी लाइफ से जुड़ी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रही हैं। वह हाल ही में पुर्तगाल में छुट्टियां मनाने गई थीं। वहां से सुहाना ने कई तस्वीरें शेयर की थी जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई।