‘वूमेंस डे’ पर स्पेशल ऑफर, मात्र 100 रुपए में देखें Laapataa Ladies

Suruchi
Published:

Laapataa Ladies: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर सबका मन होता है जैसे कि घूमने-फिरने जाना और मूवीज देखने जाना। बता दें कल 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा। ऐसे में किरण राव की फिल्म लापता लेडीज लोगों को सिनेमाघरों में खूब एंटरटेनकरती नजर आ रही है। फिल्म के मेकर्स ने अपने फैंस को एक खास सरप्राइज दिया है।

जानकारी के अनुसार आपको बता दें जियो स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शंस की फिल्म लापता लेडीज की भारी मांग को मद्दे नजर रखते हुए इंटरनेशनल वुमेन्स डे के इस खास मौके पर लापता लेडीज की टिकट प्राइज घटाकर मात्र 100 करने का फैसला किया गया है।

'वूमेंस डे' पर स्पेशल ऑफर, मात्र 100 रुपए में देखें Laapataa Ladies

बता दें किरण राव के निर्देशन में बनी ये फिल्म ‘लापता लेडीज’ 1 मार्च, 2024 को रिलीज हुई थी। रिलीज होने के बाद से फैंस पर इसका गहरा असर पड़ा है। जियो स्टूडियोज के द्वारा प्रस्तुत ये फिल्म बिप्लब गोस्वामी की लिखी एक अवॉर्ड विनिंग कहानी पर आधारित है जो कि एक आकर्षक कहानी का वादा करती नजर आती है।

'वूमेंस डे' पर स्पेशल ऑफर, मात्र 100 रुपए में देखें Laapataa Ladies

इसके अलावा इस फिल्म का लिरिक्स और डायलॉग के साथ स्क्रीनप्ले और स्नेहा देसाई ने तैयार किया है। जिसने दिव्यनिधि शर्मा के एडिशनल डायलॉग के साथ मिलकर फिल्म की और आकर्षित करता है। इसे फिल्म ने सब पर जादू सा कर दिया है। इसके साथ ही अब टिकट की कम कीमतें को अधिक से अधिक सिनेमा प्रेमियों को बड़े पर्दे पर ‘लापता लेडीज’ के जादू को देख पाएगी। आपको बता दें इस वुमेन्स डे पर सबसे कम रेट्स में इस शानदार फिल्म को जरूर देखने जाए।