साउथ एक्टर राम चरण को हुआ कोरोना, ट्वीट कर फैंस को दी जानकारी

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 29, 2020

साउथ फिल्मों में धमाल मचाने वाले सुपरस्टार राम चरण हाल ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इस बात को जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। बताया जा रहा है कि उन्होंने कोरोना पाए जाने के बाद खुद को क्वारंटीन कर लिया है। दरअसल, उन्होंने अपना कोविड 19 टेस्ट कराया था जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

जिसके बाद उन्होंने कहा कि मेरा कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। कोई लक्षण नहीं है और मैं घर पर क्वारंटीन हूं। उम्मीद है जल्द ही ठीक हो जाऊंगा और मैं ज्यादा मजबूत होकर लौटूंगा। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने कहा सभी से निवेदन है कि जो भी पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना टेस्ट करा लें।

स्वास्थ्य संबंधी ज्यादा जानकारी जल्द दूंगा। जानकारी के अनुसार, क्रिसमस पर राम चरण, उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी, अल्लू अर्जुन, निहारिका कोनिडेला और उनके चचेरे भाइयों ने एक साथ जश्न मनाया था। जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। बता दे, राम चरण के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब पार्टी में शामिल सभी लोगों को अपना कोरोना टेस्ट कराना होगा। क्योंकि सभी ने पार्टी में हिस्सा लिया था।