सोनू सूद को निर्वाचन आयोग ने बनाया पंजाब का राज्य ‘आइकन’, जानें वजह

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 17, 2020

कोरोनाकाल में फिल्म अभिनेता सोनू सूद महानायक बनकर उभरे हैं। उन्होंने न केवल कोरोना महामारी के दौरान विस्थापित लोगों को उनके घरों तक बस, ट्रेन, हवाई जहाज से पहुंचाया। उनके इलाज के लिए मदद की, जिसकी पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। उन्होंने फैंस को खुश करने के एक भी मौके नहीं छोड़े है। अभी तक भी फैंस को खुश करने का सिलसिला उनका जारी है। वहीं अभी हाल ही में उनसे जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही हैं जो इन सब मामलों से हट कर है। जी हां सोनू सूद को पंजाब का राज्य ‘आइकन’ नियुक्त किया गया है। इसकी जानकारी एक आधिकारिक बयान में सोमवार को दी गई।

आपको बता दे, इस जारी बयान में पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस करुणा राजू द्वारा बताया गया कि उनके कार्यालय ने भारत निर्वाचन आयोग को इस संबंध में एक प्रस्ताव भेजा था, जिसने इसे मंजूर कर लिया है। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब के मोगा जिले के निवासी सूद को तब पूरा देश जान गया था, जब उन्होंने कोविड-19 लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में बढ़-चढ़कर मदद की थी। उन्होंने प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए परिवहन सेवा उपलब्ध कराई थी और उनके मानवीय कार्य की समाज के सभी तबकों ने खुलकर प्रशंसा की थी।

एस करुणा राजू ने कहा कि कोरोना काल में प्रवासियों को उनके घर भेजने के बाद सोनू सूद ने वाराणसी के नाविकों समेत अनेक लोगों की आगे बढ़कर मदद की थी। इसके अलावा सोनू सूद ने एक गरीब छात्र के सपने को पूरा करने का बीड़ा उठाया है। सोनू सूद ने छात्र की इंजीनियरिंग की पढ़ाई का पूरा खर्च वहन करने का जिम्मा लिया है। इन सबको देखते हुए पंजाब निर्वाचन आयोग ने सोनू को पंजाब का राज्य ‘आइकन’ बना दिया है। जिसके बाद ये खबर सुन बेहद खुश हो गए है।