मुश्किलों में Sonu Sood, आयकर विभाग ने लगाया 20 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी का आरोप

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 18, 2021

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) की इन दिनों की मुश्किलें बढ़ती दिख दे रही हैं। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग (Income Tax) की टीम लगातार उनके घर की तलाशी कर रही है। चौथे दिन सोनू सूद के जुड़े 28 ठिकानों पर एक साथ आयकर विभाग ने छापा मारा है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि व‍िभाग को छापेमारी के दौरान टैक्‍स की बड़ी हेराफेरी के पुख्‍ता सबूत म‍िले हैं।

जी हां, आज फिर से आयकर विभाग की टीम ने मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली और गुरग्राम में एक साथ रेड डाली है। जानकारी मिली है कि सोनू सूद की लखनऊ में बिल्डर इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रुप के साथ पार्टनरशिप है। ऐसे में वहां भी आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। वहां दस्‍तावेज खंगाला जा रहा है। ऐसे में सर्चिंग के दौरान आयकर विभाग की टीम को 1 करोड़ 8 लाख रुपये कैश बरामद हुए है जबक‍ि 11 लॉकर्स के बारे में भी पता चला है।

जानकारी के मुताबिक, आयकर व‍िभाग को इस छापेमारी में टैक्‍स की बड़ी हेराफेरी के पुख्‍ता सबूत म‍िले हैं। दरअसल, टैक्‍स की हेरफेरी सोनू सूद के पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी हुई है। इसके अलावा फिल्‍मों से म‍िली फीस में भी टैक्‍स की बड़ी गड़बड़ी देखी गई है। इन अन‍ियम‍ित्ताओं के बाद अब इनकम टैक्‍स व‍िभाग सोनू सूद की चैर‍िटी फाउंडेशन के अकाउंट्स की भी जांच कर रही है।

बता दे, आयकर विभाग के अनुसार सोनू सूद ने अपनी बेहिसाब आय को फर्जी कंपनियों के ज़रिए रूट किया है। अहम् बात ये है कि अब तक की जांच में टीम को 20 फर्जी एंट्री का पता चला है। ऐसे में टीम को जांच के दौरान करीब 20 करोड़ की टैक्स चोरी का पता चला है। बता दे, 21 जुलाई 2020 से अब तक एक्टर द्वारा बनाए गए चैरिटी फॉउंडेशन ने करीब 18.94 करोड़ रुपए दान के रूप में एकत्र किए, जिसमें से करीब 1.9 करोड़ रुपए कई राहत कार्यों में खर्च किए गए जबकि 17 करोड़ रुपए अब भी पड़े हुए हैं।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews