ठंड से परेशान बूढ़ी महिलाओं की सोनू सूद ने की मदद, मिर्जापुर के 20 गांव में जल्द पहुंचेगा सर्दी का सामान

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 30, 2020

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के इस दौर में मसीहा बन कर आए सोनू सूद की हाल ही में एक किताब सामने आई है। दरअसल, बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने फिल्मों से हटकर अपनी एक अलग छवि लोगों के बीच बनाई है। वह लगातार सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में बने हुए है। वह लगातार लोगों की मदद करने में भी लगे हुए है। उन्होंने दूर-दूर तक फंसे हुए प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाने में जो मदद की, उसे देश कभी नहीं भूल सकता है। अभी हाल ही में एक बार फिर एक्टर की मदद अब उन क्षेत्रों में पहुंचने लगी है जहां पर सरकार की नीतियां भी पहुंचती नहीं दिखती हैं। ऐसे ही नक्सल प्रभावित इलाके हैं सोनभद्र और मिर्जापुर।

जी हां ये दोनों ऐसे गांव है जहां जनसंख्या तो काफी है,लेकिन सर्दी के मौसम में खुद को बचाए रखने के संसाधन ना के समान है। इसको देखते हुए अब सोनू सूद ने एक बूढ़ी महिलाओं की मदद की है। वह महिलाऐं ठंड की वजह से काफी ज्यादा परेशान थी। वो लगातार उम्मीद लगाई बैठी थी की कोई उनकी मदद करेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसके बाद उनकी मदद सोनू सूद ने की। आपको बता दे, ट्विटर पर ऐसा बताया गया था कि वाराणसी से लगभग 80 km दूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मिर्जापुर और सोनभद्र के 20 ऐसे गांव हैं, जंहा बूढ़ी माताएं हर साल यह उम्मीद से ठंड काट लेती हैं,कि कोई फ़रिश्ता उनकी मदद के लिए जरूर आयेगा।

अब उन बूढ़ी दादी और महिलाओं की आखरी उम्मीद बस अब आप हो। इस ट्वीट के जरिए ही सोनू उन तक पहुंचे और उन सभी लोगों की उम्मीद के मुताबिक एक्टर ने उनकी मदद कर दिखाई। सोनू सूद ने इसको लेकर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने उन 20 गांव को आश्वासन दिया है कि उन तक अब हर जरूरी चीज समय पर पहुंच जाएगी। उन्होंने लिखा कि अब सभी 20 गांव में किसी को ठंड नहीं लगेगी। उनकी सर्दी का सामान जल्द आप तक पहुंच जाएगा। बताया जा रहा है कि एक्टर बड़ी मात्रा में कंबल भिजवाने वाले है। आप सभी लोग जानते ही है कि सोनू का मदद करने का ये जज्बा सभी का दिल जीत रहा है।