राजनीति में एंट्री को लेकर सोनाक्षी सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये जवाब

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 14, 2020

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का पूरा परिवार राजनीती में सक्रिय है। वहीं खुद एक्ट्रेस सोनाक्षी भी आए दिन सुर्ख़ियों में छाई रहती है। क्योंकि उन्हें कई बार अपने परिवार को सपोर्ट करते हुए देखा जा चुके है। जिसकी वजह से फैंस के मन में उनके राजनितिक सफर में एंट्री लेने को लेकर कई सवाल आए दिन आते रहते हैं। फैंस उनसे ये सवाल भी कई बार पूछ चुके हैं। जिस पर अब एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ कर जवाब दिया है।

सोनाक्षी ने एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए अपने राजनितिक सफर में एंट्री को लेकर बताया है कि मेरे ऐसे कोई प्लान्स नहीं हैं। वहीं भाई लव सिन्हा की राजनीति में एंट्री पर एक्ट्रेस ने कहा है कि मैं बहुत खुश हूं कि लव ने ये स्टेप उठाया। क्योंकि इसके लिए लव के पास योग्यता है। राजनीति में क्या चल रहा है इससे वो अच्छे से कनेक्टेड है और उसे पूरी जानकारी है। वहीं सोनाक्षी से पूछा गया है कि वह न्यू ईयर पर क्या करेगी क्या उनका प्लान है इस पर उन्होंने बताया कि आमतौर पर मैं ऑफ लेती हूं और न्यू ईयर पर मैं नई जगहों पर ट्रैवल करती हूं।

राजनीति में एंट्री को लेकर सोनाक्षी सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये जवाब

हालांकि, इस साल पता नहीं मैं ये कर पाऊंगी या नहीं। महामारी के कारण लंबे ब्रेक के बाद मैंने हाल ही में अपने डिजिटल प्रोजेक्ट के लिए शूट शुरू किया है। हो सकता है कि मैं कहीं जाऊं। अब अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करे तो उन्हें पिछली बार सलमान खान के साथ दबंग 3 में देखा गया था। इस फिल्म को प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया था। अब वह आने वाली फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आएंगी। इस फिल्म में अजय देवगन और संजय दत्त लीड रोल पर है। इसके अलावा इसमें शरद केलकर, एम्मी विर्क और प्रणीता सुभाष जैसे सितारे भी इस फिल्म में अहम रोल में हैं।