Salman Khan फायरिंग केस के शूटर्स ने बदल दिया बयान, बताया यह मकसद

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 18, 2024

कई बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई है। अभी हाल ही में सलमान के घर पर फायरिंग भी हुई थी। इन दिनों अभिनेता सलमान खान के घर पर कुछ शूटर्स ने फायरिंग कर दी थी, जिसकी वजह से वे चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस घटना के बाद उनके फैंस भी काफ़ी टेंशन में आ गए हैं। पुलिस भी इस पुरे मामले की जांच में लगी हुई है।

आपको बता दें की कुछ दिनों पहले शूटर्स ने बताया था की वे सलमान को मारने के इरादे से गैलेक्सी अपार्टमेंट के पास आए थे, लेकिन अब शूटर्स ने अपना बयान बदल लिया है। शूटर्स ने अब अपने बयान में बताया की वे सलमान को केवल डराने के इरादे से आए थे। उनका मकसद सलमान को मारने का नहीं था।