जल्द फैंस को सरप्राइज शाहरुख , OTT पर बड़े प्रोजेक्ट्स लाने की तैयारी में एक्टर खान 

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 21, 2021

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ इस समय अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है। वैसे तो उन्हें काफी समय से पर्दे पर नहीं देखा गया है। लेकिन अब जल्द ही उन्हें उनके आने वाली फिल्म पठान की दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस साल शाहरुख अपने फैंस को कई बड़े सरप्राइज दे सकते हैं।


आपको बता दे, एक्टर पहले ही ओटीटी पर बतौर प्रोड्यूसर एंट्री कर चुके है। अपनी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंटके तहत ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए कई प्रोजेक्ट्स पहले बना चुके हैं। जानकारी के अनुसार, एक्टर फिल्म ‘जीरो’ के बाद ‘पठान’ में काम कर रहे हैं। इन दोनों फिल्मों में काफी ज्यादा गैप है।

इसलिए कोरोना महामारी के बीच लगे लॉकडाउन में एक्टर शांति से बैठे हैं। खबर है कि ‘पठान’ फिल्म के रिलीज होते-होते शाहरुख कुछ नए प्रोजेक्ट्स ओटीटी पर दिख सकते हैं। ख़बरों के अनुसार, अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत ओटीटी प्रोजेक्ट्स फाइनल करने में जुटे हुए हैं।

एक्टर पहले ही रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले ‘बेताल’, ‘क्लास ऑफ 83’, ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ जैसी वेब सीरीज बना चुके हैं। वहीं अब वह ओटीटी पर धमाल मचने वाले हैं। अब वह ओटीटी पर बढ़ते दर्शकों की संख्या को देखते हुए अब अधिक से अधिक प्रोजोक्ट्स बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं।