MP

बाबा केदारनाथ के शरण में पहुंची सारा अली खान, वीडियो पर फैंस लुटा रहे प्यार

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 30, 2023

Sara Ali Khan Vacation Videos:  साल 2018 में फिल्म केदारनाथ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाली जानी-मानी अदाकारा सारा अली खान अक्सर फ्री समय में मंदिरों के दर्शन करने के लिए जाती रहती हैं हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीर और वीडियो को शेयर किया जिसमें देखा जा सकता है कि वह केदारनाथ धाम यात्रा पर निकली है।

इस दौरान सारा अली खान बाबा की भक्ति में लीन होती हुई नजर आई। सारा अली खान अक्सर मंदिरों में दर्शन करने के लिए जाती रहती है, हालांकि उनके वीडियो और फोटो सामने आने के बाद कई लोग उन्हें ट्रोल भी करते हैं, लेकिन उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता वह अपनी पूरी आस्था के साथ में दर्शन करने के लिए पहुंचती है।

बाबा केदारनाथ के शरण में पहुंची सारा अली खान, वीडियो पर फैंस लुटा रहे प्यार

हाल ही में जो वीडियो सामने आया उसमें देखा जा सकता है कि वह किस तरह से हाथ में डंडा लिए माथे पर तिलक लगाए एक नॉर्मल भक्त की तरह बाबा के दरबार में दर्शन करने के लिए पहुंची है। सारा अली खान के इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

सारा के इस वीडियो पर सुशांत सिंह राजपूत के चाहने वाले भी खूब कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं, क्योंकि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्म केदारनाथ से ही की थी। ऐसे में सारा को केदारनाथ धाम में देखकर लोग सुशांत सिंह राजपूत को भी याद कर रहे हैं।