ट्रेलर रिलीज होते ही सलमान की राधे ने मचाया धमाल, देखें मोस्ट वॉन्टेड भाई का कमाल

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 22, 2021

बोलीवुड की शान सलमान खान के प्रशंषको को उनकी आने वाली फिल्म राधे का इंतजार तो बना ही हुआ था जिसके बाद आज फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसके रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मच गया है। हर कोई इस फिल्म के ट्रेलर की प्रशंसा करने में लगा हुआ है। दरअसल, इस फिल्म के ट्रेलर का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। अब इसका ट्रेलर रिलीज होते ही ये यूट्यूब पर टॉप ट्रेंड में छा गया है।

बता दे, सलमान खान की यह फिल्म भारत की ऐसी पहली फिल्म होने वाली है जो एक साथ मल्टीप्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस के तौर पर दिशा पाटनी लीड रोल में है। वह इसमें लेडी लव की भूमिका निभाती नजर आएंगी। साथ ही रणदीप हुड्डा भी फिल्म में दमदार अवतार में नजर आने वाले हैं।

जानकारी के मुताबिक, ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ ईद के मौके पर यानी 13 मई को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स के जरिए दर्शकों के बीच दस्तक देने को तैयार है। गौरतलब है कि सलमान खान ने बैक टू बैक फिल्म से रिलेटेड पोस्ट शेयर किए थे। उन्होंने अपनी फिल्म के ट्रेलर को लेकर अनाउंसमेंट किए थे। सलमान खान ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘आ रहा हूं, योर मोस्ट वॉन्टेड भाई। राधे ट्रेलर के साथ 11 am पर। am का मतलब है ante meridiem यानी ग्यारह बजे सुबह।