इस एक्ट्रेस का फैन है सलमान खान का पूरा परिवार, खुद एक्टर ने कही ये बात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 28, 2020

बोलीवुड के बिंग ह्यूमन सलमान खान आए दिन सुर्ख़ियों में रहते हैं। वहीं वो इन दिनों बिग बॉस सीजन 14 की शूटिंग में व्यस्त चल रहे है। बिग बॉस 14में वाइल्ड वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर टीवी शो एफआईआर की धाकड़ इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला यानी कविता कौशिक ने धाकड़ एंट्री की है। दरअसल, उन्हें शो में आते ही घर का कैप्टन बना दिया गया। वहीं चंद्रमुखी चौटाला की फैन फॉलोविंग भी काफी ज्यादा है। क्या आप जानते हैं कि इनकी फैन फॉलोविंग बॉलीवुड में कहा तक है।

बॉलीवुड के बिंग ह्यूमन सलमान खान और उनका पूरा परिवार चंद्रमुखी चौटाला का फैन है। वहीं सलमान खान उनकी एक्टिंग के सबसे ज्यादा फैन है। उन्होंने एक्ट्रेस को अपने घर पर लंच पर इनवाइट किया। इस दौरान सलमान खान ने उनकी खूब तारीफ की है। सलमान खान ने चंद्रमुखी को खुद कहा है वह उनके बहुत बड़े फैन हैं। वहीं एक्ट्रेस ने कहा कि मैं इसे करीबी रिश्ता नहीं कहूंगी। सलमान, सोहेल, अरबाज, सलीम अंकल और हेलन आंटी ने एफआईआर देखा है।

शो देखने के बाद सलीम अंकल ने मुझे अपने घर लंच की दावत दी थी। घर में बुलाकर सलीम अंकल ने कहा, हम तुम्हारे शो को खूब एंजॉय करते हैं। उन्होंने मुझे काफी अच्छे से होस्ट किया सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्हें मेरा शो पसंद था। मैं शुक्रगुजार हूं उनके इस कदम से जिससे एक आर्टिस्ट को रानी की तरह महसूस हुआ। इसके अलावा मेरी सलमान और उनके परिवार से कोई दोस्ती या रिश्ता नहीं है। काश होता, लेकिन ऐसा नहीं है। आपको बता दे, चंद्रमुखी ने शो में एंट्री लेते ही शो का पूरा सिन पलट दिया है। कैप्टन बनकर हर किसी से बेहतरीन तरीके से काम निकलवा रही हैं।