सलमान खान ने तोड़ी ऑनस्क्रीन ‘No Kiss’ पॉलिसी, “राधे” में एक्ट्रेस संग किया Lip Lock

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 22, 2021

बोलीवुड की शान सलमान खान के प्रशंषको को उनकी आने वाली फिल्म राधे का इंतजार तो बना ही हुआ था जिसके बाद आज फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ये सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा धूम मचा रहा है। फैंस के बीच उनकी फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद किया जा रहा है। लेकिन इसी बीच एक ऐसी चीज़ को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है जो हर फिल्म के लिए आम बात है। दरअसल, वो चीज़ है सलमान खान का ऑनस्क्रीन किसिंग सीन।

बता दे, सलमान खान को अभी तक ऑनस्क्रीन Kiss करते नहीं देखा गया था लेकिन इस फिल्म में उन्होंने पहली बार ऐसा सीन दिया है। सलमान खान ट्रेलर के एक सीन में दिशा पाटनी को किस करते नजर आ रहे हैं। इस सीन को देखने के बाद एक्टर के फैन हैरान रह गए हैं। ये इसलिए क्योंकि सलमान खान ने अपनी किसी एक्ट्रेस को ऑनस्क्रीन Kiss करते नहीं देखा गया था।

सलमान खान ने तोड़ी ऑनस्क्रीन 'No Kiss' पॉलिसी, "राधे" में एक्ट्रेस संग किया Lip Lock

इस लिए इस फिल्म का ये सीन तेजी से वायरल हो रहा है। इसकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि सलमान दिशा को किस कर रहे हैं। हालांकि सलमान खान ने एक बार खुद कहा था कि Kiss किसी फिल्म के लिए जरूरी नहीं है। क्योंकि, वह इसमें काफी असहज हैं। बता दे, सलमान खान ने अपने कंफर्ट ज़ोन से बाहर आने का फैसला ले लिया है। राधे के ट्रेलर में सलमान खान को पहली बार उनकी को-स्टार दिशा पाटनी को किस करते नजर आ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ ईद के मौके पर यानी 13 मई को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स के जरिए दर्शकों के बीच दस्तक देने को तैयार है। गौरतलब है कि सलमान खान ने बैक टू बैक फिल्म से रिलेटेड पोस्ट शेयर किए थे। उन्होंने अपनी फिल्म के ट्रेलर को लेकर अनाउंसमेंट किए थे। सलमान खान ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘आ रहा हूं, योर मोस्ट वॉन्टेड भाई। राधे ट्रेलर के साथ 11 am पर। am का मतलब है ante meridiem यानी ग्यारह बजे सुबह।