Saif Ali Khan Troll On Raavan Look: Adipurush में सैफ अली खान के ‘रावण’ लुक को देख भड़के लोग, ‘खिलजी’ और ‘बाबर’ से करने लगे तुलना

pallavi_sharma
Published:

साउथ सुपरस्टार प्रभास को कौन नहीं जानता, प्रभास ने अपनी एक्टिंग के बल पर कई सुपर हिट फिल्मे दी है, बाहुबली से अपनी बड़ी पहचान बनाने वाले प्रभास इन दिनो बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लकर चर्चाओं में चल रहे हैं. फिल्म का टीजर इन दिनों खूब सुर्खियों में है. 2 अक्टूबर 2022 को अयोध्या  में एक इवेंट के दौरान ‘आदिपुरुष’ का टीजर  रिलीज किया गया. हालांकि, टीजर देखने के बाद फैंस के हाथ सिर्फ निराशा लगी.

Saif Ali Khan Troll On Raavan Look: Adipurush में सैफ अली खान के ‘रावण’ लुक को देख भड़के लोग, ‘खिलजी’ और ‘बाबर’ से करने लगे तुलना

सोशल मीडिया पर ‘आदिपुरुष’ को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है. इसके वीएफएक्स की तुलना लोग जहां ‘पोगो’ में आने वाले शोज से कर रहे हैं, वहीं सैफ अली खान का ‘रावण’ लुक तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. सैफ अली खान को रावण लुक में देख फैंस काफी गुस्सा हैं और वे जमकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

Saif Ali Khan Troll On Raavan Look: Adipurush में सैफ अली खान के ‘रावण’ लुक को देख भड़के लोग, ‘खिलजी’ और ‘बाबर’ से करने लगे तुलना

सैफ अली खान हो रहे ट्रोल

फिल्म में सैफ अली खान का लुक काफी खतरनाक दिखाया गया है. दाढ़ी में उनके रावण लुक को देख फैंस सवाल खड़े रहे हैं कि, वह फिल्म में रावण बने हैं या फिर बाबर या अलाउद्दीन खिलजी. यही नहीं, कुछ यूजर्स उन्हें रावण की बजाय ‘चीप मुगल’ भी कह रहे हैं. सैफ अली खान की सोशल मीडिया पर खूब खिल्ली उड़ाई जा रही है. यही नहीं, कुछ लोग टी-सीरीज को भी निशाने में ले रहे हैं और कह रहे हैं कि, टी-सीरीज अच्छी फिल्मों को खराब कर रहा है. ‘आदिपुरुष’ फिल्म की घोषणा होते ही फिल्म की झलक पाने के लिए बेसब्र फैंस का रिएक्शन सैफ और फिल्म दोनों को मुश्किल में डाल रहा है.

 

 

 

 

 

 

 

 

आदिपुरुष की रिलीज डेट

‘आदिपुरुष’ में भगवान राम का किरदार प्रभास निभा रहे हैं, जो फिल्म में राघव बने हैं. वहीं, कृति सेनन जानकी माता बनी हैं. वहीं, सैफ अली खान रावण का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म अगले साल 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी. फिल्म को ओम राउत  ने डायरेक्ट किया है. कहा जा रहा है कि, फिल्म को बनाने में 400 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का खर्चा आया है.