शक्तिमान के बाद उड़ी बाबू भैया की मौत की अफवाह, एक्टर ने दिया कमाल का रिएक्शन

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 14, 2021

इस वर्ष कोरोना ने न जाने कितने लोगों की जान ली है, ऐसे यदि किसी की मौत की खबर आती है तो शोक भी लगता है और मन दुखी हो जाता है, लेकिन सोशल मिडिया के जरिये लोग न जाने क्यों बड़ी हस्तियों के मरने की अफवाह उड़ा रहे है, और इसका शिकार अभी तक कई कलाकार हो चुके है, हालही में एक्टर मुकेश खन्ना के मरने की खबर उडी थी जिसके बाद अब दिग्गज एक्टर परेश रावल की मौत की अफवाह उड़ रही है, लेकिन इस पर एक्टर परेश रावल ने बड़े ही अलग अंदाज में अपना रिप्लाई दिया है।

बता दें कि जैसे ही एक्टर की मौत की खबर वायरल हुई तो न्यूज़ एजेंसी ने परेश रावल से बात की जिस पर हस्ते हुए एक्टर ने जवाब दिया ‘नहीं.. नहीं.. धन्यवाद आपकी शुभकामनाओं का, लेकिन सबको बता दें कि मैं ठीक हूं और परेशान होने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है।’ साथ ही उन्होंने एक शख्स से ट्वीट का बड़ा गजब अंदाज में रीट्वीट कर जवाब दिया।