RRR Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आए दिन अपनी खूबसूरती के चलते सुर्ख़ियों में बनी रहती है। वहीं इन दिनों वह एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के डायरेक्शन में बनी फिल्म RRR को लेकर चर्चा में बनी हुई है। दरअसल, यह फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाएगी या नहीं इसका अंदाज हम फिल्म को सोशल मीडिया पर मिल रहे रिव्यू से लगा सकते हैं। वहीं जानकारी के लिए बता दें राजामौली की ‘बाहुबली 2’ के बाद यह पहली फिल्म है और इस फिल्म को लेकर फैंस में बहुत समय पहले से क्रेज देखने को मिल रहा था।
#OneWordReview…#RRR: TERRRIFIC.
Rating: ⭐️⭐⭐️⭐️#SSRajamouli gets it right yet again… #RRR is a big screen spectacle that blends adrenaline pumping moments, emotions and patriotism magnificently… #RRR has the power and potential to emerge a MASSIVE SUCCESS. #RRRReview pic.twitter.com/0ohLMYPjUu— taran adarsh (@taran_adarsh) March 25, 2022
#jrntr’s Bheem’s introduction it’s not a water..powerful volcano 🔥🔥🔥never seen before as like intro for NTR..looking very ferocious mass avatar #RRRmovie
— Maduri Mattaiah Naidu (@madurimadhu1) March 25, 2022
वहीं रिव्यू की बात करें तो यह फिल्म दर्शकों को काफी हद तक पसंद आ रही है। साथ ही फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। कई फैंस ने इस फिल्म को बाहुबली से बेहतर बताया है। इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आ रहे है। साथ ही खास बात तो यह है कि फिल्म में साउथ से लेकर बॉलीवुड तक के सितारें है। इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया गया है।
Also Read – स्वच्छता के लिए CM शिवराज ने की Indore की पूर्व महापौर की तारीफ, ट्वीट कर कहा…
It was nice to see Ram Charan and Jr. Ntr together. This movie will set fire to the cinema. There is a lot of craze about this movie in Pakistan too.When it comes on TV, Pakistanis will enjoy it 🇵🇰#RRRreview#RRRMovie pic.twitter.com/u5q2etaWV2
— Syed Mohsin Bukhari (@MohsinA24453223) March 25, 2022
One of the best movie tollywood has ever created.
Completely satisfied commercial entertainer,After a long time from SS Rajamouli.
Superstars Jr NTR and Ram Charan played their roles in a perfect way. Alia Bhatt played a decent role.#RRRreview #RRRMovie pic.twitter.com/qJak7xpPNa
— 𝒀𝒐𝒖𝒏𝒖𝒔 (@Playbowled) March 25, 2022
एक यूजर ने फिल्म को माइंडब्लोइंग बताया है। वहीं एक अन्य यूजर ने फिल्म को लेकर ट्वीट किया, पहले सीन से आखिरी सीन तक फिल्म बहुत ही शानदार है। तो वहीं कई दर्शको के फिल्म देखकर रोंगटे खड़े हो रहे हैं। यूजर का कहना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा जाएगी। इसे देखकर अब यहीं लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जबरदस्त धमाल मचा सकती है। राजामौली (SS Rajamouli) के डायरेक्शन और कलाकारों की एक्टिंग की तारीफ हो रही है।