मिसकैरेज पर छलका रानी मुखर्जी का दर्द, बताया- दूसरे बच्चे के लिए 7 साल से तरस रहीं थी

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: March 23, 2024

बॉलीवड की जानी मानी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का फिल्मी करियर बेहद ही शानदार तरीके से गुजरा है। आपको बता दें उन्होंने अपने दम पर ये मुकाम हासिल किया है। इसके साथ अब तक के सफर में एक से एक बेहतरीन अभिनय से लोगों के दिलों पर राज किया है। एक्ट्रेस रानी उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो अपने दम पर भी फिल्मों को हिट करवा सकती हैं और कई बार वह इसे साबित भी कर चुकी हैं। वहीं दूसरी तरफ अपनी निजी जिंदगी को वह दुसरो से छुपा कर रखना ही पसंद करती हैं। हालांकि, इस बार एक्ट्रेस ने अपने मिसकैरेज होने की खबर खुद शेयर की है।

आदिरा को देना चाहती थी एक छोटा भाई या बहन 

एक्ट्रेस ने बताया है कि वह आदिरा को एक छोटा भाई या बहन देना चाहती थीं। एक्ट्रेस नहीं चाहती कि उनकी बेटी अकेली रहे। एक इंटरव्यू में रानी ने कहा है कि उन्होंने दूसरे बच्चे के लिए 7 साल तक कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं हो पाया। इसके बाद रानी ने आगे कहा कि अब वह 46 साल की हो गई हैं और बच्चे पैदा करने के लिए ये उम्र सही नहीं है।

दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई थी एक्ट्रेस

मिसकैरेज पर छलका रानी मुखर्जी का दर्द, बताया- दूसरे बच्चे के लिए 7 साल से तरस रहीं थी

रानी ने कहा कि अब आदिरा 8 साल की हो गई है। जब उनकी बेटी डेढ़ साल की थी तभी से वह दूसरे बच्चे के लिए प्लानिंग कर रही थीं। रानी ने बताया, ‘मैं कोशिश करती रही, प्रेग्नेंट भी हो गई थी। हालांकि मैंने अपने इस बच्चे को होने से पहले ही खो दिया। इसके बाद मैं ट्रॉमा में चली गई थी.’

2014 में की थी शादी

गौरतलब है कि रानी मुखर्जी ने साल कुछ सालों की डेटिंग के बाद साल 2014 में यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के मालिक और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) से शादी की थी। शादी के एक साल बाद रानी ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने आदिरा (Adira) रखा है। वही रानी अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर ही रखती है।