भूतिया अवतार में नजर आई राखी सावंत, पति ने कहा- इसका भूत मैं उतार सकता हूं…

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 25, 2020
rakhi sawant

अजीब गरीब कारनामों के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस राखी सावंत आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। अक्सर आपने देखा होगा राखी बॉलीवुड में किसी न किसी कारण से चर्चा में आ ही जाती है, जिसके कारण लोग उन्हें और ज्यादा ट्रोल करने लगते है और आए दिन वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोज और वीडियो शेयर कर इंटरनेट पर धमाल मचा देती हैं। इन दिनों बिग बॉस के घर में है और सभी को इंटरटेन कर रही है। उनका ड्रामा सभी को पसंद आ रहा है वहीं अभी हाल ही में राखी का ड्रामा और स्पूकी अवतार फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

https://www.instagram.com/p/CIlOf3DMWCp/?utm_source=ig_embed

बता दे, राखी के इस अवतार पर उनके पति का भी रिएक्शन सामने आया है। जी हां उनके पति ने एक इंटरव्यू में कहा कि ये बहुत फनी है। लेकिन कोई नहीं, राखी के सिर का भूत मैं ही केवल उतार सकता हूं। हाहाहा। इसके अलावा राखी के बारे में बात करते हुए रितेश ने कहा कि मैंने लोगों को राखी की अंग्रेजी का मजाक उड़ाते देखा है, लेकिन मैं कहना चाहता हूं, हम धन्य थे कि हमारे माता-पिता हमें स्कूल में भेजने का खर्च उठा सकते थे।

लेकिन उसके पास वो सुविधा नहीं थी। उसके माता-पिता केवल एक इंसान की शिक्षा का खर्च उठा सकते थे। और उन्होंने उसके भाई को स्कूल भेजा। फिर भी, वो नेशनल टेलीविजन पर इंग्लिश में बोलने की कोशिश करती है और मुझे लगता है कि ये अद्भुत है। उसने बिना एजुकेशन और गॉडफादर के इंडस्ट्री में प्रवेश किया। उसने खुद को साबित भी किया. मुझे लगता है कि मेरी पत्नी कई लड़कियों के लिए एक आदर्श है। गौरतलब है कि इन दिनों राखी बिग बॉस के घर में है। वह घर के अंदर राखी लगातार अजीब हरकतें करती नजर आ रही है।