वायरल फाटो पर राजकुमार राव ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं अब कॉन्फिडेंस फील करता हूं, मैंने प्लास्टिक सर्जरी…’

Ravi Goswami
Published:

एक्टर राजकुमार राव इन दिनों काफी चर्चा में है। बता दें कुछ दिन पहले उनका एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था। जिसको लेकर लोग काफी ट्रोल कर रहे थे। राजकुमार को लेकर अफवाह उड़ी है कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी कराई है। अब एक्टर ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।

बता दें वायरल हुई फोटो में राजकुमार राव का चेहरा पहले से मैच्योर नजर आ रहा था। उनकी ठुड्डी थोड़ी लंबी नजर आ रही थी। जहां इस फोटो को देखते ही लोगों को लगा वह प्लास्टिक सर्जरी कराएं है। उनके नए लुक की तुलना फाइटर के विलन ऋषभ साहनी से होने लगी। वहीं, कुछ ने एक्टर का फेस कंपेरिजन कुछ हॉलीवुड एक्टर्स से भी किया।

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में राजकुमार राव ने कहा, अगर आपने मेरी एक वायरल तस्वीर देखी है, तो मैं आपको बता दू कि वह इंसान मेरी तरह बिल्कुल भी नहीं लग रहा है। यह सचमुच मेरे लिए मजेदार और फनी था क्योंकि मैं इस तस्वीर से छेड़छाड़ की गई है। मुझे लगता है किसी ने शरारत की है।

उन्होंने कहा लोग प्लास्टिक सर्जरी जैसे बड़े शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन मैं कभी भी इन अफवाहों के घेरे में नहीं आया। मैंने 8 साल पहले ठोडी पर फिलर्स करवाया था क्योंकि मुझे कॉन्फिडेंट दिखना था।