हार्दिक पंड्या की वाइफ ने शेयर की बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें, सोशल मीडिया पर वायरल

हार्दिक पंड्या जल्द ही पापा बनने वाले हैं। अभी कुछ महीनों पहले ही इस बात की जानकारी खुद हार्दिक पंड्या और उनकी मंगेतर नताशा ने फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर दी थी।

https://www.instagram.com/p/CCTRulFgKcc/

वहीं अब हाल ही में एक बार फिर नताशा ने अपने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। आपको बता दे, इन तस्वीरों में नताशा ने ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है। वह अपने बेबी बंप को इन फोटोज में प्लांट करती दिखाई दे रही है।

हार्दिक पंड्या की वाइफ ने शेयर की बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें, सोशल मीडिया पर वायरल

https://www.instagram.com/p/CCi81O4gHoE/

इन तस्वीरों में नताशा बेहद क्यूट नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नताशा ने कैप्शन में लिखा है – Live simply, love generously & learn constantly. फैंस इन तस्वीरों को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। साथ ही इन तस्वीरों पर कई तरह के कमैंट्स भी किये है।

https://www.instagram.com/p/CBLXmSAghHv/

अब फैंस को इस बात का बेआबरी से इंतजार है कि हार्दिक पंड्या का बेबी कब आएगा। गौरतलब है की नताशा और हार्दिक की शादी 31 मई को हुई थी। तब ही उन्होंने फोटो शेयर करते हुए प्रग्नेंसी की खबर अपने फैंस को दी थी।

https://www.instagram.com/p/CA2ktl8A5BV/

जिसके बाद सब लोग हैरान रह गए। दरअसल, हार्दिक पंडया ने 2019 में ही नताशा से सगाई कि थी। आपको बता दे, नतासा ने साल 2013 की फिल्म ‘सत्याग्रह’ में एक डांस नंबर के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी और बाद में ‘एक्शन जैक्सन’ (2014) और ‘फुकरे रिटर्न्‍स’ (2017) जैसी फिल्मों में नजर आईं।

https://www.instagram.com/p/CAiPW2RAHq4/