OMG! Randeep Hooda का हाल हुआ बेहाल, बॉडी देख फैंस को लगा जोर का झटका, पहचानना हुआ मुश्किल

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: March 19, 2024

बॉलीवुड जगत के मशहूर अभिनेता रणदीप हुड्डा अपने कैरेक्टर में फिट होने के लिए खूब मेहनत करते हैं। एक्टर ने फिल्म के लिए खुद को पूरी तरह से बदल दिया हैं। ऐसे ही एक फिल्म के लिए एक्टर ने बार फिर से खुद को पूरी तरह से बदल लिया हैं। हाल ही में एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें रणदीप हुड्डा को देखकर उनको पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है।

एक्टर का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस हुए चौंके

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि सामने आई फोटो में रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) का बॉडी के ट्रांसफॉर्मेशन को देख सभी फैंस चौंक गए है। शेयर की गई इस तस्वीर में बॉडी बिल्डर रणदीप को काफी हद से ज्यादा पतला और कमजोर नजर आ रहे है। इसके साथ ही सामने आए फोटो में एक्टर ने सिर्फ शॉर्ट्स ही पहने रखा है। इसके अलावा उनका पेट पूरी तरह से अंदर घुसा दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर में अभिनेता खुद शीशे में अपनी सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।

OMG! Randeep Hooda का हाल हुआ बेहाल, बॉडी देख फैंस को लगा जोर का झटका, पहचानना हुआ मुश्किल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)

सोशल मीडिया पर छाई तस्वीर

एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की ये फोटो इस समय सोशल मीडिया पर हर तरफ छाई हुई है। उनकी इस तस्वीर पर लोगों ने ढेर सारे कमेंट भी किए है। एक यूजर ने लिखा, ‘इसे कहते हैं असली होरी.’ दूसरा लिखता है, ‘सर हमें आप पर गर्व है.’ एक ने कहा, ‘इसे कहते हैं असली टैलेंट जो अपने किरदार में ढलने के लिए कुछ भी कर जाए। ’ ऐसे कई और कमेंट इस तसवीर पर मौजूद हैं।

आपको बता दें एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ इस साल 22 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे हिंदी और मराठी दो भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में रणदीप के अलावा अंकिता लोखंडे और अमित सियाल मुख्य रोल में हैं।