अब निवेदन नहीं, नरसंहार होगा : फिल्म ‘भैया जी’ का ट्रेलर जारी, इंटेंस एक्शन करते दिखे मनोज वाजपेयी

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: May 9, 2024

बॉलीवुड के दमदार एक्टर मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म भैया जी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में एक्टर का अलग अंदाज दिखाई दे रहा है। पहली बार मनोज को इंटेंस एक्शन करते देखा जाएगा।बता दें कि भैया जी मनोज की 100वीं फिल्म है।


ट्रेलर में साफ साफ देखा जा सकता है , कहानी बिहार के बैकग्राउंड पर बेस्ड होगी। फिल्म की कहानी की बात करें तो भैया जी अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए नरसंहार पर उतर जाता है। ट्रेलर में एक डायलॉग है- अब निवेदन नहीं, नरसंहार होगा। इस डायलॉग से साफ है कि फिल्म कितनी एक्शन पैक्ड होने वाली है।

मनोज बाजपेयी को जहां तक संजीदा रोल में ही देखा जाता है। हालांकि सीरीज फैमिली मैन और तेवर जैसी फिल्मों में उनके कुछ एक्शन सीक्वेंस जरूर थे, लेकिन भैया जी में वो पूरी तरह पावर पैक्ड एक्शन सीन्स करते नजर आएंगे।इस फिल्म में मनोज बाजपेयी और सुविंदर पाल विक्की के अलावा फिल्म में जोया हुसैन, विपिन शर्मा और जतिन गोस्वामी भी अहम किरदार में हैं।