एमके मुथु डेथ: तमिल एक्टर और स्टालिन के भाई का 77 की उम्र में निधन

Author Picture
By Alok KumarPublished On: July 19, 2025
Tamil actor MK Muthu

तमिलनाडु की राजनीति और सिनेमा जगत से दुखद खबर सामने आई है। दिवंगत मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के सबसे बड़े बेटे और तमिल सिनेमा के चर्चित अभिनेता-सिंगर एमके मुथु (MK Muthu) का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वे तमिलनाडु के वर्तमान मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बड़े भाई थे। बताया जा रहा है कि उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के चलते उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरे डीएमके परिवार और उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है।

परिवार ने दी जानकारी, शाम को होगा अंतिम संस्कार

परिवार की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, एमके मुथु का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए गोपालपुरम स्थित आवास पर रखा गया है। वहीं उनका अंतिम संस्कार आज शाम को किया जाएगा। मुथु के निधन की खबर सामने आते ही पार्टी नेताओं, शुभचिंतकों और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों का उनके घर पर तांता लग गया है।

सीएम स्टालिन ने जताया दुख

अपने बड़े भाई के निधन पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, “कलैगनार परिवार के सबसे बड़े बेटे, मेरे प्यारे अन्ना एमके मुथु का निधन मेरे लिए एक बड़ा झटका है। उन्होंने हमेशा माता-पिता की तरह मेरा ख्याल रखा। उनका जाना मेरे लिए बहुत बड़ा व्यक्तिगत नुकसान है।”

एमके स्टालिन के बेटे और राज्य के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन भी शोक व्यक्त करने पहुंचे। डीएमके पार्टी और तमिलनाडु सरकार की ओर से दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है।

सिनेमा में भी बनाया खास मुकाम

एमके मुथु ने 1970 के दशक में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म ‘पिल्लैयो पिल्लई’ थी, जिसमें उन्होंने डबल रोल निभाया था। इसके बाद उन्होंने ‘पूक्करी, ‘समयालकरन’ और ‘अनैया विलक्कू’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय किया। एक अभिनेता के साथ-साथ वह एक प्रतिभाशाली गायक भी थे। उन्होंने कई हिट गाने गाए जो आज भी तमिल संगीत प्रेमियों के दिलों में बसे हैं।

राजनीति और कला के संगम का चेहरा

एमके मुथु उन दुर्लभ व्यक्तित्वों में से एक थे जिन्होंने राजनीति और कला—दोनों क्षेत्रों में पहचान बनाई। उनका जाना केवल डीएमके पार्टी या फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं, बल्कि पूरे तमिलनाडु के लिए एक अपूरणीय क्षति है।